उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में चार्जिंग में लगे मोबाइल से फोन बात करते समय बड़ा हादसा हो गया। मोबाइल के फटने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। मामला बड़नगर का है, जहां सोमवार की रात को 68 वर्षीय दयाराम बारोड़ अपने घर पर मोबाइल को चार्ज करने के लिए लगाए हुए थे। इसी दौरान वो फोन पर बात भी कर रहे थे। अचानक विस्फोट हुआ और उनके सिर से लेकर सीने तक के हिस्से चीथड़ों में बदल गए। एक्सपर्ट्स की मानें तो जब मोबाइल चार्जिंग में लगा हो उस दौरान मोबाइल पर बात करने से बचना चहिए, क्योंकि इस दौरान मोबाइल फटने का खतरा बना रहता है।
यह जताई जा रही आशंका
पुलिस के अनुसार दयाराम को अपने एक मित्र के साथ इंदौर जाना था और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर जाकर टिकट बुक कराया था। उसके बाद उनकी जब अपने मित्र से फोन पर बात हुई तभी यह हादसा हो गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि उनके घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है और मोबाइल का संपर्क होने से यह हादसा हुआ।
पति को फंसाने के लिए निर्दयी मां ने अपनी 10 साल की बेटी की कर दी हत्या, ऐसे उठा सच्चाई से पर्दा
वोल्टेज बढ़ने से फट सकती है बैटरी
इस मामले में फारेंसिक टीम भी जांच कर रही है। जिला एफएसएल अधिकारी डा प्रीती गायकवाड़ ने बताया कि कई बार चार्जिंग के दौरान वाल्टेज बढ़ने से मोबाइल की बैटरी फट जाती है। अगर शरीर मोबाइल के करीब है तो व्यक्ति की मौत भी हो जाती है। घर में लगे केबल की जांच करनी चाहिए। बड़नगर थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि कमरे से कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं मिला है। चार्जिंग प्वाइंट जला हुआ है और मोबाइल के टुकड़े बिखरे पड़े मिले। आशंका यही है कि ऊपर से गुजर रही 11 हजार किलो वाट की लाइन में वाल्टेज बढ़ने से मोबाइल की बैटरी फटी है।