Bhopal News: भाई के दोस्त का घर आना-जाना था इस वजह से युवती की उससे दोस्ती हो गई। प्रेम-प्रसंग हो जाने पर युवक ने युवती को शादी झांसा दिया तथा उसका शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों युवक ने अपने परिवार के कहने पर शादी से इंकार कर दिया। युवती ने कल थाने जाकर थाने में कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कई दिनों तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव दिया-
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय युवती हनुमानगंज इलाके में रहती है। आठवीं कक्षा पास करने के बाद उसने पढ़ाई करना छोड़ दी। साहब खाना नाम का युवक युवती के भाई का दोस्त है। दोस्त होने के कारण साहब का युवती के घर आना-जाना था। तीन महीने पहले उनकी यह दोस्ती प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई। कई दिनों तक चले प्रेम-प्रसंग के बाद युवक ने शादी का प्रस्ताव दिया। युवती ने अपने घर वालों को इसके बारे में बताया तो वे भी तैयार हो गए।
जल्द ही शादी करने का झांसा देकर उसने पिछले महीने युवती के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। करीब एक महीने तक शारीरिक शोषण करने के बाद साहब खान ने युवती से शादी करने से मना कर दिया। युवती ने जब दबाव डालकर कारण पूछा तो उसने कहा कि उसके घर वालों शादी के लिए तैयार नहीं हो रहे इसलिए वह शादी नहीं कर सकता। बार कहने के बाद भी जब वह शादी के लिए तैयार नहीं हुआ तो युवती ने परिजनों को दुष्कर्म की बात बताई तथा थाने में जाकर रिपोर्ट कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी साहब खान को गिरफ्तार कर लिया है।
Bhopal Crime: घर में आटा खत्म हुआ तो पत्नी को दी मौत की सजा, पुलिस को सुनाई झूठी कहानी
बड़े तालाब में अज्ञात शव बरामद
भोपाल। कोहेफिजा थाना पुलिस ने मंगलवार शाम बड़े तालाब से एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।
थाना पुलिस के मुताबिक मंगलवार सूचना मिली थी कि व्हीआईपी रोड राजा भोज की मूर्ति के पास बड़े तालाब में अज्ञात युवक की लाश उतला रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची कर गोताखोरों की मदद से शव तालाब में बाहर निकाला और मर्ग कायम कर पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।
शुरूआती जांच में पुलिस ने मृतक की पहचान 17 वर्षीय नाबालिग के रूप में की है। वह तलैया थाना क्षेत्र के चटाईपुरा का रहने वाला है। वह गत 4 फरवरी को बिना बताए घर से लापता हो गया था। परिजनों से उसकी यहां-वहां तलाश करने के बाद सोमवार को तलैया थाना पुलिस को सूचना दी और अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था।