Singrauli Road Accident : मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक बड़ा बस हादसा हो गया, जहां बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह अनियंत्रित गति बताई जा रही है।

बारातियों को लेकर लौट रही थी बस

जानकारी के मुताबिक, विंध्य नगर थाना क्षेत्र के नवजीवन बिहार से बारातियों को ले करके बस लंघाड़ोल गई थी और सुबह बारातियों को लेकर बस घाटोल से वापस आ रही थी तभी माडा थाना क्षेत्र के पास बाइक सवार को बचाने के लिए पेड़ से टकरा गई।

CM Shivraj ने महिदपुर में किया विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

मची चीख-पुकार

हादसे का शिकार होते ही बारातियों से भरी बस में चीख-पुकार मच गई। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा होने से बच गया, बस में 40 से अधिक लोग सवार थे, ऐसे में अधिक जनहानि होने की आशंका थी। हादसे का शिकार होते ही तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई, आनन-फानन में घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।