Cabinet meeting : मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज विधानसभा में कैबिनेट की बैठक आयोजित हुई। मंत्रिपरिषद की बैठक प्रारंभ होने के पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम का सामूहिक गान हुआ। कैबिनेट बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी जानकारी

कैबिनेट में हुए निर्णयों की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने देते हुए बताया कि कैबिनेट ने कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण के लिए विभिन्न अधोसंरचना विकास कार्यों में अलग-अलग मदों में खर्च की जाने वाली 75 करोड़ की राशि को मंजूरी दी। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मप्र कार्य गुणवत्ता परिषद के कार्यकारी अधिकारी का नाम एवं अहर्ताओं में शाब्दिक संशोधन किया गया है, अब ये महानिदेशक कहलाएंगे।

विधानसभा सत्र : भारी हंगामा के चलते कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

गृहमंत्री मिश्रा ने बताया कि, लोक परिसंपत्ति विभाग की जूनी इंदौर स्थित संपत्ति को 5 करोड़ 47 लाख, महिदपुर उज्जैन की भूमि को 6 करोड़ 29 लाख एवं परिवहन विभाग जबलपुर की भूमि को 31 करोड़ 69 लाख 86 हजार में बिक्री की सहमति कैबिनेट में दी गई है।

मुख्यमंत्री चौहान ने पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ पौधे लगाए

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 40वीं जूनियर नेशनल सॉफ्ट बॉल चेंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली कुमारी एन. सोनिया तथा सिल्वर मेडल जीतने वाली कुमारी श्रेयसी कटियार के साथ श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में चंपा, सारिका इंडिका और शहतूत के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ कुमारी निशिका ठाकुर ने अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाया।

मुख्यमंत्री चौहान के साथ विजेता बालिकाओं के कोच विजय तथा कुमारी एन. सोनिया के पिता सुब्रमण्यम तथा माता श्रीमती अनीता ने भी पौध-रोपण किया। विनय नागमल, अजय साहू, सुश्री सलोनी भी पौध-रोपण में साथ थी।