suicide
suicide

भोपाल। करबला के पास में स्थित सेल्फी पॉइंट गुरुवार शाम एक युवक ने तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी। वह नौकरी जाने से दुखी था। आत्महत्या से पूर्व उसने पिता को कॉल कर बताया था कि मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं। गाड़ी सेल्फी पाइंट के पास खड़ी है, उठा लेना। इतना सुनने के बाद पिता ने उसे समझाने का प्रयास किया, उसने कॉल काट दिया और जान दे दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।

एसआई बाना सिंह पवार ने बताया कि विमल साक्य पिता राजाराम साक्य (35) कंचन नगर, अवधपुरी में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। विमल प्राइवेट काम करता था। कु छ समय पहले उसकी नौकरी छूट गई थी और वह परेशान रहने लगा था। परिजन ने बताया कि वह किसी से कर्ज भी मांग रहा था, लेकिन उसे कर्ज नहीं मिला।

गुरुवार शाम वह स्कू टर लेकर घर से निकला था। इसके बाद करबला सेल्फी पॉइंट पर पहुंचा और वहां से पिता को कॉल कर कहा था कि मैं तालाब में कूद रहा हूं स्कूटर सड़क पर खड़ा है घर ले जाना। पिता ने उसे समझाइश देने का प्रयास किया, लेकिन वह तालाब में कूद गया।

पिता और परिजन पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। रात करीब साढ़े 8 बजे के आसपास पुलिस ने गोताखोरों की मदद से विमल का शव बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक की जेब से मोबाइल और पर्स ही मिला था। उसकी जेब अथवा स्कूटर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

Bhopal Crime: शादी नहीं करने पर दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी

आरोपी युवती के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

भोपाल। राजधानी के कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में आयोजित जीएनएम की परीक्षा में फर्जी महिला उम्मीदवार को प्रश्न पत्र हल करते हुए पकड़ा गया। वह अपनी परिचित युवती के साथ पर परीक्षा दे रही थी। पुलिस ने एग्जाम ऑब्जर्वर की शिकायत पर उम्मीदवार और उसके स्थान पर परीक्षा देने पहुंची युवतियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

एएसआई वासुदेव सविता ने बताया कि गुरुवार को हबीबगंज स्थित कस्तूरबा नर्सिंग कॉलेज में जीएनएम की परीक्षा आयोजित हुई थी। इसमें गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर जितेन्द्र माहोर एग्जाम ऑब्जर्वर बनाकर पहुंंचे थे। दोपहर करीब दो बजे एग्जाम ऑब्जर्वर ने परीक्षा हॉल में प्रश्न पत्र हल कर ही एक परीक्षार्थी के दस्तावेज चेक किए और उसे मुंह से मास्क हटाने को कहा। तभी वह युवती परीक्षा हॉल से भागने लगी।

जिसे परीक्षा हॉल में मौजूद महिला स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। शुरूआती जांच में पकड़ी गई युवती की पहचान लाम्बाखेड़ा ईटखेड़ी निवासी ज्योति चौरे के रूप में की गई। वह बीएससी नर्सिंग पासआउट है और जीएनएम की सही उम्मीदवार कविता कुमारी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंची थी। कविता कुमार मंडीदीप के एक कॉलेज से नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। जिसे कस्तूरवा अस्पताल परीक्षा केंद्र दिया गया था। पुलिस ने उसके पास से कविता कुमारी का आधार कार्ड भी बरामद किया है। डॉक्टर जितेन्द्र माहोर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ज्योति चौरे और कविता कुमारी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।