action of excise department
action of excise department

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर के जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां आबकारी विभाग द्वारा 1 करोड़ 15 लाख रुपए कीमत की 3900 अंग्रेजी शराब की भरी बोतलों पर बुलडोजर चलवा कर नष्ट किया गया। ये कार्रवाई उन शराब की बोतलों पर की गई है जो शासकीय वेयरहाउस में एक्सपायरी डेट की हो गई थी। वहीं कुछ शराब की बोतलें बिना लेवल की थी। इस शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने जप्त किया था।

आबकारी विभाग की कार्रवाई-

मिली जानकारी के अनुसार महोबा रोड स्थित हमा वेयर हाउस के बाहर यह कार्रवाई हुई है। इस शराब को पुलिस और आबकारी विभाग ने जप्त किया था। जिसकी संख्या 3900 पेटी थी।

बिल्डर पारस जैन के घर इनकम टैक्स का छापा

छतरपुर कलेक्टर के निर्देश पर SDM विनय द्विवेदी के साथ आबकारी DEO भीम राव,ADO हसन गोहिया,इंस्पेक्टर अजय वर्मा के सामने नष्टीकरण की कार्रवाई की गई। आबकारी अधिकारी बीआर वैद्य ने बताया कि इसमें बियर की और शराब बोतलें थी। जिसमें से बियर की बोतलों का एक्सपायरी डेट निकल चुका था, वहीं शराब की बोतलें बिना लेवल की थी, इसलिए नष्टीकरण की ये पूरी कार्रवाई की गई है।

डेट एक्सपायर हो गई थी-

कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम अमले के साथ मौके पर पहुंचे। आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि बियर की डेट एक्सपायर हो जाने के कारण उसे बेंचा नहीं जा सकता है इसलिए उसे नष्ट किया गया है, जबकि एक तय समय के बाद व्हिस्की का लेबल रजिस्ट्रेशन कराना होता है, लेकिन लेबल नहीं होने के कारण उसे नष्ट किया गया है। नष्ट की गई शराब की कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।