भोपाल। पुराने भोपाल में एक होटल व्यवसायी को किराये के लिए धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर भोपाल यातायात पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) पराग खरे को गृह विभाग ने रविवार को निलंबित कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने धमकी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की थी। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अवकाश के दिन गृह विभाग ने एसीपी यातायात भोपाल पराग खरे को निलंबित किया है।
खरे वर्दी में चार पुलिसकर्मियों के साथ किराए को लेकर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं-
ज्ञात हो कि आठ फरवरी को भोपाल के मुुख्य रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म के सामने बृजवासी भोजनालय के संचालक अंकित वाजपेयी को धमकाते हुए सहायक पुलिस आयुक्त पराग खरे का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ था। वीडियो में खरे वर्दी में चार सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ अंकित को किराए को लेकर धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। अंकित ने दो साल पहले सोहराब और शोएब से किराए पर भोजनालय के लिए जगह ली थी। इनके बीच दो साल से किराए को लेकर विवाद चल रहा था।
बैंक अधिकारी से अड़ीबाजी के आरोप में लोकायुक्त की कार्रवाई, डीएसपी निलंबित
10 माह में भोपाल रेल मंडल ने मालभाड़ा से कमाए 885.90 करोड़ रूपए
भोपाल। भोपाल रेल मण्डल ने बीते दस माह में मालभाड़ा से कमाए 885.90 करोड़ रूपए की कमाई की है। यह राजस्व रेलवे को वित्तीय वर्ष 2022-23 के 10 माह (अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक) में मालभाड़ा से प्राप्त हुआ है। गत वर्ष के इसी अवधि में अर्जित आय 673.14 करोड़ के मुकाबले इसमें 31.61 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
उल्लेखनीय है कि मण्डल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा माल परिवहन से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क किया जा रहा है। रेलवे के जरिए माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा लागू की गई विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी व्यापारियों को दी जा रही है।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।