MP NEWS : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रदेश में खाद वितरण कार्य की समीक्षा की। इस दौरान किसानों को खाद नहीं मिलने पर सीएम ने नाराजगी जताई। सीएम ने अधिकारियों को तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान को किसानों को खाद नहीं मिलने की शिकायत मिली थी। इस पर सीएम ने अधिकारियों को तत्काल किसानों को खाद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने के बावजूद क्यों दिक्कत आ रही है। एमपी को जरूरत के हिसाब से पर्याप्त मात्रा में केन्द्र से खाद मिला है। ऐसी व्यवस्था करें की कहीं से भी खाद की कमी की शिकायत ना मिले।
पशुपालन मंत्री ने कर्मचारियों को लगाई फटकार
इधर, बड़वानी जिले में एक विधवा महिला की शिकायत पर पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल ने मंच से ही पंचायत के जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि यह आखरी मौका दे रहा हूं। महिला का काम हो जाना चाहिए।
दरअसल, बड़वानी जिले के भवति ग्राम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भूमि पूजन कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी व प्रदेश के कैबिनेट पशुपालन मंत्री पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री प्रेम सिंह से एक महिला ने शासकीय योजना का लाभ ना मिलने की शिकायत की। जिससे मंत्री नाराजगी जताते हुए मंच से ही पंचायत के जिम्मेदारों को हिदायत देते हुए कहां कि जल्द समस्या का समाधान करें। दुबारा शिकायत मिलने पर बक्शा नहीं जाएगा।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तैयारियों को लेकर बैठक की। एक नवंबर को एमपी का स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस साल एक हफ़्ते तक स्थापना दिवस मनाया जाएगा। उत्सव के रूप में जोरदार तैयारी हो रही हैं।
गृह मंत्री शाह के कार्यक्रम की तैयारियों पर सीएम ने की चर्चा
गृह मंत्री अमित शाह के एमपी दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने समीक्षा बैठक की। भोपाल और ग्वालियर के अधिकारी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए। सुरक्षा से लेकर कार्यक्रम स्थल की तैयारियों पर चर्चा की गई। अमित शाह 16 अक्टूबर को मप्र के दौरे पर आ रहे हैं। राजधानी भोपाल और ग्वालियर में अमित शाह के कार्यक्रम होंगे।