सोमवार रात कमला नेहरू अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग से सबक लेते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के सभी बड़े सरकारी अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही सरकार ने बच्चा वार्ड को हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करने के भी आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में बैठक लेते हुए भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा ने निर्णय लिया है कि बच्चों के ICU वार्ड को हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जाएगा।
भोपाल कमिश्नर की बैठक के बाद निर्णय
साथ ही भोपाल कमिश्नर ने यह भी साफ कर दिया कि आगे से हमीदिया और कमला नेहरू अस्पताल के मेंटेनेंस की जिम्मेदारी राजधानी परियोजना प्रशासन (CPA) से लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) को दी जाएगी। हमीदिया अस्पताल में हुई इस बैठक में अस्पताल प्रबंधन के अलावा पीडब्ल्यूडी, सीपीए व नगर निगम के अधिकारी व इंजीनियर मौजूद थे।
बच्चों काे सुरक्षित निकालने वाले भी होंगे सम्मानित :
सीएम ने इस बात की भी जानकारी दी कि इस पूरे घटना क्रम के दौरान अस्पताल में अपनी जान को खतरे में डालकर बच्चों की जान बचाने वाले डॉक्टर्स और नर्सों को सम्मानित किया जाएगा। सीएम के मुताबिक आगे सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल की व्यवस्था में कुछ बड़े बदलाव भी किए जाएंगे।