भोपाल। सिवनी जिले में हुए सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है। सीएम ने मृतकों की आत्मा की शांति और परिजनों को इस गहन दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। बता दें कि, प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से 65 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग- 44 पर लखनादौन बाईपास मार्ग पर एक ट्रक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी दीपक शर्मा के मुताबिक, मंगलवार शाम को जब ये सभी छह लोग नागपुर से कार से मध्य प्रदेश के सोहागपुर जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

नर्स भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़े शिक्षा माफिया का नाम सामने आया

ट्रक चालक को गया फरार

उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनमें से एक दंपति सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए और उनका लखनादौन के अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके अनुसार मृतकों की उम्र 19 से 42 साल की बीच थी। अधिकारी ने बताया कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

प्रदेश में अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्रियों को भी समान अधिकार का निर्णय

भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद की बैठक हुई। मंत्रि-परिषद द्वारा निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय आरएस राठौर, अपर संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी की कोरोना संक्रमण के कारण 19 अप्रैल 2021 को मृत्यु हो जाने के फलस्वरूप उनकी विवाहित पुत्री श्रीमती श्रद्धा मालवी को पात्रता न होते हुए भी मानवीय आधार एवं उच्च न्यायालय, खण्डपीठ इन्दौर के निर्णय के अनुक्रम में विशेष प्रकरण मानते हुए अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाये।

सामान्य प्रशासन विभाग जारी अनुकंपा संबंधी आदेश 29 सितम्बर 2014 के प्रावधानों में मंत्रि-परिषद द्वारा यह नीतिगत निर्णय भी लिया गया कि अनुकंपा नियुक्ति के लिये पुत्र एवं पुत्री दोनों को समान अधिकार हैं, चाहे पुत्रियाँ विवाहित ही क्यों न हों। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग नीति में आवश्यक संशोधन करें।

 सुराज नीति-2023 का अनुमोदन

मंत्रि-परिषद ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दवारा की गई घोषणा के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि का स्वयं संसाधन के रूप में समुचित उपयोग करते हुए आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए सुराज कॉलोनी में आवास निर्माण मय आवश्यक अधो-संरचना कार्यों तथा सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण किये जाने का निर्णय लिया। सुराज कालोनी निर्माण हेतु उचित वित्तीय संसाधन जुटाने तथा शहरी क्षेत्र के उक्त भूखंडों का सुसंगत एवं योग्य घनत्व से विकास सुनिश्चित करने के लिए पुनर्घनत्वीकरण नीति-2022 की तर्ज पर “शासकीय भूमियों के अतिक्रमण से मुक्त कराने के बाद उपलब्ध हुई भूमि पर आवासहीन, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ई.डब्ल्यू.एस.) के लिए आवास निर्माण हेतु सुराज नीति-2023 का मंत्रि-परिषद द्वारा अनुमोदन किया। छोटे शहरों में मल्टी स्टोरी के स्थान पर 450 वर्ग फीट तक के आवासीय पट्टे भी कॉलोनी विकसित कर दिए जा सकेंगे।