CM Shivraj congratulated Team India : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को भारत जीतेगा। मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं। शिवराज सिंह चौहान का यह बयान खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है।
मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को भारत जीतेगा। मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं: CM pic.twitter.com/nd03z2Ca0P
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 9, 2023
वहीं, इस खेल के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की मित्रता एवं रिश्तों को खेल के द्वारा आगे बढ़ाने एवं दोस्ती के 75 वर्ष पूरे होने के विशेष अवसर पर अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों से मुलाकात की एवं उनका अभिवादन किया।
देश के यशस्वी मा० प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की मित्रता एवं रिश्तों को खेल के द्वारा आगे बढ़ाने एवं दोस्ती के 75 वर्ष पूरे होने के विशेष अवसर पर अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की एवं उनका अभिवादन किया!#TeamIndia pic.twitter.com/47z6Afz7yt
— Mohit Beniwal (@MohitBeniwalBJP) March 9, 2023
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा मैच
बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। यह मैच जीतने पर भारत सीरीज 3-1 से अपने नाम करेगा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर लेगा। यह मैच हारने पर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए किस्मत के भरोसे रहेगी।