CM Shivraj congratulated Team India : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को टीम इंडिया को बधाई दी है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज को भारत जीतेगा। मैं टीम इंडिया को शुभकामनाएं देता हूं। शिवराज सिंह चौहान का यह बयान खेल प्रेमियों के लिए बेहद खास है।

वहीं, इस खेल के शुभारंभ से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत और ऑस्ट्रेलिया की मित्रता एवं रिश्तों को खेल के द्वारा आगे बढ़ाने एवं दोस्ती के 75 वर्ष पूरे होने के विशेष अवसर पर अहमदाबाद में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाडिय़ों से मुलाकात की एवं उनका अभिवादन किया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा मैच

बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत के लिए इस मैच में जीत बेहद जरूरी है। यह मैच जीतने पर भारत सीरीज 3-1 से अपने नाम करेगा और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर लेगा। यह मैच हारने पर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए किस्मत के भरोसे रहेगी।