भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को कैबिनेट बैठक आयोजित हुई, इसमें लाड़ली बहना योजना को मंजूरी दी गई। समत्व भवन में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कैबिनेट बैठक से पहले संबोधित किया। इस दौरान मंत्री परिषद के साथियों के साथ 1 मिनिट मौन रहकर सीधी बस दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सीधी में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों और घायलों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है।

वहीं, इस हादसे के चलते उमा भारती की तरफ से आयोजित नई आबकारी नीति पर सीएम का अभिनंदन समारोह भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि, सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में 15 बस यात्रियों की मौत हो गई है।

घायलों का इलाज बाहर भी कराएंगे : सीएम

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि, कल रात सीधी जिले में बहुत दु:खद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित हुई। इस दुर्घटना में 14 हमारे भाई-बहन नहीं रहे और 40 साथी घायल हैं। हम रात में ही दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके पश्चात रीवा में अस्पताल में घायलों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम जानी। डॉक्टरों और अधिकारियों को इलाज की बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।

सीधी हादसा : 13 की मौत, 50 से ज्यादा घायल, 10 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान

आवश्यकता पड़ने पर हम घायलों का इलाज बाहर भी कराएंगे, यह निर्णय लिया। हमने तय किया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जो नहीं रहे, उनके परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। उन परिवारों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा। आज कैबिनेट की विशेष बैठक प्रारंभ करने से पहले 1 मिनिट मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम का अभिनंदन कार्यक्रम निरस्त

यह समारोह माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति के बैनर तले हो रहा था। माता बेटी बाई स्मृति शिक्षण समिति की अध्यक्ष उमाश्री भारती ने बताया कि, मुख्यमंत्री जी सीधी में चुरहट-रीवा नेशनल हाईवे पर बसों एवं ट्रक की टक्कर से हुए भीषण सड़क हादसे में मारे एवं घायल लोगों की घटना से अत्यधिक व्यथित हैं। सीएम शिवराज एवं प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के आग्रह पर नई आबकारी नीति लाने के लिए रविंद्र भवन में 25 फरवरी सुबह 11:30 बजे आयोजित मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया जा रहा है।