भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह 10 से 10: 30 बजे तक इंस्टाग्राम पर लाइव रहे। इंस्टाग्राम लाइव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने भांजे-भांजियों से बात की। लाइव आते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं पहली बार इंस्टाग्राम में लाइव आ रहा हूं। बच्चों आप टेक्नालॉजी में हमसे बहुत आगे हो। इस मामले में आप हमारे गुरू हो, कुछ गलती हो जाए तो माफ कर देना।
इंस्टाग्राम लाइव में हजारों भांजे-भांजियों ने लाइव आकर मुख्यमंत्री की बातें सुनी हैं। मुख्यमंत्री ने भी कई भांजियों से बात की और बताया कि किस तरह से वे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी योजना से लेकर लाड़ली बहना योजना तक बच्चियों, महिलाओं के जीवन उत्थान, कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के बच्चे धूम मचा रहे हैं। 2600 से ज्यादा स्टार्टअप्स प्रदेश में हैं। कई यूनिकॉर्न भी बन गए हैं। रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत के लिए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश हमारा लक्ष्य है। एक समय था जब मध्यप्रदेश में प्रति हजार बच्चों पर 912 बेटियां जन्म लेती थीं। अब लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के कारण यह दर बढ़कर 956 प्रति हजार हो गई है।
ओवरऑल लिंगानुपात 976 प्रति हजार हो गया है। हम सरकार के साथ समाज को जोड़कर अपने मध्यप्रदेश को नंबर एक बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है और हम टाइगर स्टेट के बाद अब चीता स्टेट भी बन गये हैं। सभी क्षेत्रों में मप्र को नंबर 1 बनाने के लिए हम सतत कार्य कर रहे हैं।
रुक जाना नहीं गीत मुझे पसंद-
एक भांजी के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा लागा चुनरी में दाग, छिपाऊं कैसे… रुक जाना नहीं, तू कहीं हार के, कांटों पर मिलेंगे चलके तुझे साये बहार के… ऐ भाई जरा देख के चलो… गीत मुझे पसंद है और मुझे रुक जाना नहीं… अविराम कार्य करने की प्रेरणा भी देता है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैभवशाली, गौरवशाली, सशक्त और संपन्न भारत के निर्माण के लिए अविराम कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कोविडरोधी वैक्सीन बनी और इससे भारत के साथ-साथ दुनिया को लाभ मिला है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने केंद्रीय कृषि मंत्री से की मुलाकात
आत्मनिर्भर मप्र का रोडमैप बना दिया-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की बात कही,तो हमने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमैप बना दिया। आधारभूत ढांचों के विकास से लेकर शिक्षा, रोजगार व स्वास्थ्य के माध्यम से इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सतत कार्य कर रहा हूं। स्वामी विवेकानंद जी ने कहा है कि तुम केवल साढ़े तीन हाथ के हाड़-मांस के पुतले नहीं हो। अनंत शक्तियों के भण्डार हो। तुम जो चाहो, वो कर सकते हो
यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता-
मैं प्रत्येक कार्यक्रम की शुरुआत कन्यापूजन के साथ करता हूं। बेटियों के बिना यह दुनिया नहीं चल सकती है। बेटियों को आने दो, उन्हें आगे बढऩे दो। लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब मैंने लाड़ली बहना योजना महिला सशक्तिकरण का मेरा एक अभियान है।
मां और बहन सशक्त हो गईं, तो परिवार, समाज और प्रदेश एवं देश सशक्त होगा। मैं यह मानता हूं कि मेरे अकेले पौधे रोपने से काम नहीं चलेगा। इसलिए मेरा यह आग्रह है कि अपने जन्मदिन और प्रत्येक शुभ अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें। पौधे लगाने का कोई न कोई बहाना ढूंढें।