Lokayukta Action : जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने सिवनी जिले के बरघाट नगर परिषद कार्यालय में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री कामिनी लिल्हारे को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सीएमओ सुश्री लिल्हारे फाइलों में भवन अनुज्ञा प्रदान किए जाने के एवज में रिश्वत ले रही थी।

प्रति फाइल मांगे थे 2 हजार

लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि बरघाट निवासी जय पिता रामेश्वर प्रसाद टैमरे उम्र 38 वर्ष की नगर परिषद कार्यालय में भवन अनुज्ञा की 11 फाइले पेडिंग थी, जिसमें से 5 फाइलों में भवन अनुज्ञा प्रदान किए जाने के एवज में सीएमओ कामिनी लिल्हारे ने प्रति फाइल 2000 रुपए के हिसाब से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। जय टैमरे ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने इस बात की शिकायत की और आज दस हजार रुपए लेकर नगर परिषद आफिस पहुंचकर सीएमओ कामिनी लिल्हारे को दस हजार रुपए दिए।

महिला किसान के साथ ठगी : फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी पांच करोड़ की जमीन

कार्यालय में मचा हड़कंप

इसी दौरान लोकायुक्त जबलपुर की टीम में शामिल डीएसपी दिलीप झरवड़े, इंस्पेक्टर स्वप्रिल दास, मंजू तिर्की सहित टीम के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त टीम को देखते ही सीएमओ कामिनी लिल्हारे के हाथ से रिश्वत के 10 हजार रुपए छूट गए. सीएमओ कामिनी लिल्हारे के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर से नगर परिषद कार्यालय में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते आफिस के कर्मचारी से लेकर अधिकारी पहुंच गए। जिनके बीच सीएमओ कामिनी लिल्हारे द्वारा रिश्वत लिए जाने की चर्चाएं व्याप्त रहीं।