Khargone District : खरगोन जिले में आयोजित ‘पेसा नियम जागरूकता’ एवं ‘लाड़ली बहना सम्मेलन’ में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को लेकर बड़ा ऐलान किया। सीएम चौहान ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि, आज बुरहानपुर से तय कर रहा हूं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब बेटियों को चेक देंगे, ताकि वह उससे अपने हिसाब से सामान खरीद सके।
आज बुरहानपुर से तय कर रहा हूं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत अब बेटियों को चेक देंगे, ताकि वह उससे अपने हिसाब से सामान खरीद सके : CM pic.twitter.com/MvYVL3c59F
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 17, 2023
लड़ली बहना योजना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे मन में यह बात आई कि बहनों के पास अगर कुछ रूपये पहुंच जाएं तो घर में तो उनकी इज्जत बढ़ेगी ही, साथ ही उनका मान-सम्मान और हिम्मत भी बढ़ जाएगी। इसलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई।
यहां उपस्थित बहनों ने सीएम चौहान को राखी भी बांधी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज मेरी लाड़ली बहनों ने मुझे राखी बांधी है। मैं ये संकल्प लेता हूं कि इस राखी का मान और बहनों का सम्मान कभी कम नहीं होने दूंगा
मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए
मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर जिले के शाहपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप प्रदान किए और बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना” दुनिया में अपने आप की एक अनूठी योजना है। मैं सभी बच्चों से कहना चाहता हूं केवल मेहनत करना। तुम्हारे पास टैलेंट है, प्रतिभा है और क्षमता है तो तुम्हारी फीस का इंतजाम मामा कराएगा। बढ़ते रहना, पढ़ते रहना।
बुरहानपुर में आयोजित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने 2 लाख 90 हजार विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 300 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की।
स्व. नंदकुमार के नाम होगा शाहपुर नगर परिषद का नाम
मुख्यमंत्री ने बुरहानपुर जिले के शाहपुर में पूर्व सांसद स्व.श्री नंदकुमार सिंह चौहान जी की प्रतिमा का अनावरण किया एवं उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित किये। उन्होंने कहा हम सभी आदरणीय “नंदू भैया” जी के चरणों में श्रद्धा के सुमन अर्पित करते हैं। वह एक एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपना संपूर्ण जीवन जनता के लिए समर्पित कर दिया।
शाहपुर में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि स्व. नंदकुमार सिंह चौहान जी के नाम होगा शाहपुर नगर परिषद का नाम। शाहपुर में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।