mp politics : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए एक्शन मोड में हैं। रविवार को उन्होंने सीएम हाउस में मंत्रियों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें उन्होंने सख्त नसीहत देते हुए कहा कि,सभी अपनी वर्किंग स्टाइल में सुधार लाएं, फील्ड पर जाकर अपनी स्थिति को ठीक करेें। उन्होंंने सख्त लहजे में कहा कि, परफारमेंस ठीक नहीं होने पर बदलाव भी किए जाएंगे। इधर, चर्चा यह भी रही कि, शिवराज कैबिनेट में विस्तार हुआ तो जबलपुर से भी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। उनके मंत्रिमंडल में शामिल होने की अटकलें लम्बे समय से चल रही हैं, बता दें कि अगले महीने मंत्रिमंडल विस्तार संभव है।

जनता और कार्यकर्ताओं से संवाद बनाए रखें

इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से कहा कि जनता और कार्यकर्ताओं से कोई कम्युनिकेशन गैप ना हो, आने वाले दिनों में फिर समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान जनता द्वारा बाई गई समस्याओं को चिन्हित कर सुधार भी करें। इस दौरान उन्होंने यह बात भी साफ कर दी कि अपनी अपनी परफारमेंस ठीक करें, नहीं तो बदलाव भी किए जाएंगे।

हो सकते हैं बड़े बदलाव

बता दें कि, शिवराज कैबिनेट में अभी भी चार कैबिनेट मंत्रियों की जगह खाली है, ऐसे में यह भी चर्चा है कि आने वाले दिनों में बड़े बदलाव हो सकते हैं ऐसा भी माना जा रहा है कि जबलपुर की चार विधानसभा सीटों पर भाजपा के चार विधायक काबिज हैं। इनमें से किसी को भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, जबकि एक विधायक तो पूर्व में कैबिनेेट मंत्री रह चुके हैं। ऐसा भी माना जा रहा है कि जबलपुर के चार विधायकों में एक को मंत्रिमंडल में स्थान मिलना संभावित है। क्योंकि पिछले दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर आए तो उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विशेष रूप से पहुंचे थे।

नरोत्तम के बयान पर पीसी शर्मा के बड़े आरोप, बोले-इन्होंने 35 करोड़ गिनकर बनाई है सरकार…

हटाए जा सकते हैं सिंधिया समर्थक मंत्री

वर्तमान में शिवराज कैबिनेट में 30 मंत्री हैं, जिसमें सात राज्य व 23 कैबिनेट मंत्री हैं, जिसमें दस सिंधिया समर्थक हैं, सिंधिया समर्थकों में कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया जाने की भी चर्चाएं हैं। हालांकि, इसमें सिंधिया की सहमति से ही कोई फैसला लिया जाएगा, ताकि ऐेन चुनाव के मौके पर किसी तरह का सियासी बखेड़ा खड़ा ना हो।