Pt. Khushilal Sharma Ayurvedic
Pt. Khushilal Sharma Ayurvedic

भोपाल। मप्र मानव अधिकार आयोग के सदस्य राजीव कुमार टंडन ने मानव अधिकारों से जुड़े नौ मामलों में संज्ञान लिया है और संंबंधित अधिकारियों से जवाब-तलब किया है। पहला मामला भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा आयुर्वेदिक अस्पताल का है। जहां बुजुर्गों व महिलाओं को दवा बाटने वाला काऊंटर बंद कर दिया गया है। मामले में आयोग ने प्राचार्य, पं. खुशीलाल शर्माआयुर्वदिक अस्पताल से प्रतिवेदन मांगा है। बता दें कि अस्पताल में प्रतिदिन 600 से अधिक लोग ओपीडी में आते हैं, जिनमें डेढ़ सौ से अधिक बुजुर्ग मरीज होते हैं। दवा काऊंटर बंद होने से सबसे अधिक परेशानी बुजुर्ग और महिलाओं को ही हो रही है।

केन्द्रीय जेल भैरवगढ़ के जेल अधीक्षक को हटाने की मांग

उज्जैन जिले की केन्द्रीय जेल भैरवगढ की अधीक्षक ऊषा राज को हटाने के लिए सभी जेलकर्मियों ने बीते बुधवार आमरण अनशन शुरू कर दिया। इसमें इसी जून में रिटायर होने वाले तीन कर्मचारी शामिल हैं, जिनके समर्थन में इनके परिवार भी नारेबाजी करते रहे।

अधीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने जेल कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते से 15 करोड़ रूपये से ज्यादा राशि निकालकर हड़प ली। जेल अधीक्षक ऊषा राज के कार्यकाल में भारी अनियमितताएं हुई हैं, जिसकी शिकायत जेल मुख्यालय को भी भेजी गई है। जीपीएफ घोटाले से जुड़ा जेल अधीक्षक का ड्रायवर रिपुदमन सिंह फरार है। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मामले में महानिदेशक, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, जेल मुख्यालय, भोपाल से घटना के संबंध में प्रतिवेदन मांगा है।

पथरीली राहें और पहाड़ी क्षेत्र भी नहीं बन पाए ‘लाड़ली बहना योजना’ के लिए अड़चन…

वसूली करने गए निगम अमले से झूमाझटकी और गाली गलौज

Bhopal News: बागसेवनिया इलाके में राजस्व वसूली करने गए निगम अमले के साथ एक दंपत्ति ने मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीनों आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कर लिया।

पुलिस के मुताबिक प्रिया सरस्वती नगर निगम में उपयंत्री हैं कल दोपहर वह वह अर्जुन नगर झुग्गी बस्ती में नगर निगम के अमले के साथ राजस्व वसूली के लिए जयंती तभी वसूली को लेकर निशा साहूऔर उसके दो साथी राहुल और दीपक से कहासुनी हो गई। इससे नाराज तीनों आरोपियों ने महिला अधिकारी के साथ गाली गलौज कर झूमाझटकी की कर दी। इसी तरह से महिला अधिकारी वहां से निकलकर थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ इस दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।