भोपाल। 27 फरवरी से शुरु हो रहे मप्र विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस शिवराज कैबिनेट के मंत्रियों को घेरने की तैयारी कर रही है। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी इस सत्र में आरोप पत्र लाएंगे। जीतू पटवारी ने कहा कि यह कहने को एक महीने का सत्र होगा लेकिन यह गुमराह करने की कोशिश की जा रही है। इस सत्र में सिर्फ 13 दिन बैठकें होंगी। 13 दिन में भी दस दिन बजट पर चर्चा होगी। पटवारी ने कहा कि पूरी कोशिश है कि सत्र न चलाया जाए। जीतू पटवारी ने कहा मेरा विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध है कि यदि सत्र नहीं चलता है तो अध्यक्ष की गरिमा भी गिरती है। इस तरह के सत्र के प्रस्ताव की मैं निंदा करता हूं।

इस विस सत्र में 15 मंत्रियों के खिलाफ कांग्रेस फिर आरोप पत्र लेकर आएगी। आर्थिक हालात को लेकर मप्र की सरकार जवाब दे। मैंने मुख्यमंत्री के खिलाफ आरोप पत्र दिया था। उसका जवाब सीएम ने सदन में नहीं दिया। अब जो सत्र आएगा उसमें वो आरोप पत्र सदन में रखूंगा। 15 मंत्रियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करूंगा। जो आरोप कांग्रेस पार्टी ने आरोप पत्र में लगाए हैं उनके जवाब दें।

जीतू बोले- मंत्रियों की अय्याशी के लिए बनेगा बजट

मप्र सरकार के आगामी बजट को लेकर जीतू पटवारी ने कहा- जो बजट बनेगा उसमें से 30 प्रतिशत राशि भृष्टाचार में देनी है। करप्शन, गबन करना है। बची हुई 20 प्रतिशत राशि में से जो कर्ज ले रखा है उसकी देनदारियां देनी हैं। बाकी बची 50 प्रतिशत राशि से तन्ख्वाह देनी है, विधायकों, सांसदों के घर ठीक कराने हैं। मंत्रियों की अय्याशियों पर पैसे खर्च करने हैं। थोडा बहुत 10 प्रतिशत जो बचता है उसमें से सीएम अपने मीडिया इवेंट और छवि सुधारने में खर्च करते हैं। ये मप्र का बजट है। जिसके सामने आने से पहले मैने सामने रखा है।

20 साल का सीएम 15 महीने के मुख्यमंत्री से कर रहा सवाल

जीतू पटवारी ने कहा कुछ दिनों से सीएम शिवराज हमारे नेता कमलनाथ से सवाल करते हैं। 20 साल का सीएम 15 महीने के सीएम से सवाल करता है। यह लोकतंत्र का हनन है। लोकतंत्र में सरकार से विपक्ष, मीडिया सवाल करते हैं। जीतू ने सीएम से पूछा कि बेरोजगारों की आत्महत्या का जिम्मेदार कौन है? अडानी समूह जिसने महा अपराध किया है उसमें शिवराज सरकार की भूमिका क्या है,उन्हें कितनी जमीन दी गई?

खुद का सम्मान गिरा रहीं उमा भारती- जीतू

उमा भारती की शराब नीति में संशोधन को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर जीतू ने कहा कि उमा भारती शराब दुकान के सामने गाय बांध रही हैं कभी बोतल फोड़ रही हैं, अपने आत्म सम्मान को खुद गिरा रही हैं, लेकिन शिवराज जी संज्ञान नहीं ले रहे हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि मै शराबबंदी का समर्थन करुंगा। प्रदेश में शराबबंदी होनी चाहिए।