इंदौर। शहर में एक बार फिर कोरोना के केसेज आपने शुरू हो गए हैं। दूसरी लहर के बाद सबकुछ ठीक होने लगा था। लोगों का जीवन पटरी पर आ रहा था। हालांकि तीसरे लहर के चेतावनी के साथ एहतियात बरतने की हिदायतें लगातार दी जा रही थीं।
प्रशासन को आशंका थी कि त्यौहारी माहौल में भीड़-भाड़ और बाजार में शॉपिंग के दौरान होने वाली लापरवाहियों से तीसरी लहर आ सकती है। इसी बीच इंदौर में मंगलवार को कोरोना के 9 नए मामले आने से स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। जिस क्षेत्र से संक्रमित मरीज मिले हैं उस क्षेत्र में स्वास्थ विभाग ने स्वास्थ्य अमला तैनात कर दिया है। इंदौर दूसरी लहर में भी कोरोना का एपिसेंटर रहा है। प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज इसी शहर से सामने आए थे।