liquor company bookkeeper
liquor company bookkeeper

सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारी को गोली मारकर 22 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वारदात जिले के मुक्तियार गंज स्थित सेंट्रल बैंक के बाहर की है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, शराब कंपनी का मुनीम संजय सिंह वैन से सेंट्रल बैंक में पैसे जमा करने आया था। इसी दौरान दो बाइकों में सवार होकर आए 5 बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और 22 लाख रुपए से भरा लूटकर फरार हो गए। इस घटना में मुनीम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना बैंक के सीसीटीवी में रिकॉर्ड-

पूरी घटना बैंक के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है। आरोपियों की तलाश में शहर की नाकेबंदी की गई है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर डेढ़ बजे 5 हथियारबंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है। भाटिया ग्रुप की शराब कंपनी रोजवुड सप्लायर्स का मुनीम संजय सिंह रोज की तरह करीब डेढ़ बजे कैश लेकर बैंक के लिए निकला था।

Crime News: मछली मार्केट में दुकानदार पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

उसके पास करीब 22 लाख रुपए थे। बाइक सवार 5 नकाबपोश बदमाशों ने सर्किट हाउस के पास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के ठीक सामने घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने संजय सिंह को उस वक्त गोली मारी जब वह नोटों से भरा बैग लेकर कार से उतर रहा था। गोली मारने के बाद बदमाशों ने बैग छीना और फरार हो गए। संजय सिंह का शव मारुति इको CG 10AS 8169 के दरवाजे के पास कार से टिका पड़ा था। मुनीम आजमगढ़ उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस को सड़क पर खाली कारतूस मिले हैं। फॉरेंसिक और पुलिस की साइबर टीम को भी बुलाया गया है। बैंक, उसके सामने लगे एटीएम और शहर में लगे स्मार्ट सिटी के कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। कई टीमों को आरोपियों की तलाश में रवाना कर दिया गया है।

प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला है कि दो बाइकों पर सवार हो कर पांच बदमाश संजय सिंह के बैंक पहुंचने के पहले ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे। काफी देर तक उन्होंने बैंक के सामने लगे एटीएम के पास गाड़ी खड़ी कर मुनीम का इंतजार किया। जैसे ही उनकी गाड़ी बैंक की तरफ मुड़ी वे एक्टिव हो गए और गाड़ी रुकने पर मुनीम के बैग लेकर उतरते ही उन्होंने कैश से भरा बैग लूटने के लिए गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।