Bhopal News: एसआई शैलेंद्र कुशवाह ने बताया कि हर्ष विछेले पिता भगवान दास विछेले (21) ए सेक्टर दामखेड़ा में रहता है और प्राइवेट काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि मंगलवार रात वह मां की दवाई लेने के लिए सर्वधर्मपुलिया के पास मेडिकल स्टोर गया हुआ था।
इस दौरान पुलिया के पास टूटे हुए शौचालय की तरफ जाकर शौच करने लगा। इसी बीच वहां आरोपी हषीश प्रजापति और उसका भाई गोलू प्रजापति आए। दोनों एक बाईक पर थे। गोली गाड़ी पर बैठा रहा और हरीष ने बाइक से उतारकर हर्ष पर फायर कर दिया। फायर होने के बाद गोली हर्ष के बाएं पैर में गली है। घटना के बाद हर्ष को जेके अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसका इलाज चल रहा है। घटना रात करीब सवा 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस
पुलिस को प्रारंभिक तौर पर घटना संदिग्ध नजर आ रही है। वारादत की पुष्टि के लिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि पूर्व में हर्ष ने हरीष पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में हत्या के प्रयास की एफआईआर शाहपुरा थाने में दर्ज कराई गई थी।
उक्त प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। अनुमान है कि इसी केस में राजीनामा करने की नियत से फरियादी ने ही षण्यंत्र कर काउंटर केस दर्ज कराने के इरादे से वारदात कराई गई हो। फरियादी के खिलाफ पूर्व में अन्य अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।