Bhopal News: कोलार इलाके में रहने वाली टीचर की फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। दो साल पहले एक दिन वह युवती को अपने घर ले गया तथा यहां पर कोल्ड ड्रिक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसके बाद उसने युवती के साथ रेप किया। इसके बाद शादी का झांसा देकर वह उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों उसने शादी से मना करते हुए सभी तरह के रिश्ते तोड़ दिए। युवती ने कल थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोलार पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 29 वर्षीय युवती कमलानगर क्षेत्र में रहती है। वह एक निजी स्कूल की शिक्षिका है। दो साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती नितिन नाविक नाम के युवक से हो गई। कुछ दिनों की चैटिंग के बाद नितिन ने युवती का फोन नंबर ले लिया तथा बात करने लगा। फरवरी 2021 में नितिन एक दिन युवती को अपने साथ कजलीखेड़ा वाले घर पर ले गया। यहां पर उसने युवती को अपनी मां और बहन से भी मिलाया।
युवक ने युवती को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। युवती को जब होश आया तब तक उसके साथ दुष्कर्म हो चुका था। युवती ने जब अपने परिजनों तथा पुलिस को शिकायत करने की बात कही तो उसने कहा कि वह जल्द ही शादी कर लेगा। इसके बाद शादी का झांसा देते हुए उसने शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।
पिछले दिनों जब युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने कहा कि उसकी मां और बहन शादी के लिए मना कर दिया। युवती ने शादी के कई बार बात की नितिन नहीं माना। युवती ने कल कोलार थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नाबालिग से दुष्कर्म-
टीलाजमालपुरा इलाके की एक कॉलोनी में रहने वाली किशोरी के साथ उसके ही मोहल्ले में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म किया। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि 17 वर्षीय किशोरी टीला इलाके में रहती। उसकी कॉलोनी में ही राहुल नाम का युवक रहता है। एक ही कॉलोनी में रहने के कारण दोनों के बीच लंबे समय से जान-पहचान थी।
लावारिस हालत में मिली होमगार्ड जवान की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
राहुल का किशोरी के घर आना-जाना था। दो दिन पहले वह किशोरी घर गया। यहां पर सूनेपन का फायदा उठाते हुए उसने किशोरी के साथ रेप किया। इसके बाद वह डरा-धमकाकर मौके से भाग निकला। किशोरी ने कल मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।