Crime News
Crime News

Bhopal News: भेल संगम कॉलोनी के एक अपार्टमेंट में रहने वाले युवक ने बीती रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसके उसने मोहल्ले के लोगों के साथ जमकर होली खेली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। इधर मिसरोद इलाके में बस ने बाइक सवार अधेड़ को टक्कर मार दी। उसने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बागसेवनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25 साल का अजय गिरी पीयुष कॉलोनी में रहता था। उसके माता-पिता का बचपन में ही देहांत हो गया था। इसके बाद से वह यहां पर अपने नाना-नानी के घर पर रहता था। उसके दो बड़े भाई बैरागढ़ इलाके में रहते हैं। अजय गिरी पुराने शहर के चौक बाजार में दुपट्टे की दुकान लगाता था। कल दिन में उसने दुकान लगाई थी। इसके बाद जब वह घर पहुंचा तो मोहल्ले में रंगपंचमी पर रंग-गुलाल खेला जा रहा था। उसने भी उनके साथ जमकर होली खेली। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा।

NLIU में पुलिस कमिश्नर के बेटे के साथ रैगिंग, तीन सीनियर छात्र निलंबित

घर जाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया तथा मोबाइल देखने लगा। जब वह काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया तो उसके मामा की पांच साल की बेटी उसे देखने के लिए गई। यहां पर बच्ची ने अजय को फांसी के फन्दे पर लटका देखा। वह रोते-रोते बाहर आई तथा घर के लोगों को बताई। इसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नहीं मिला है जिसके कारण खुदकुशी की वजह सामने नहीं आ सकी है।

सड़क हादसे में अधेड़ की मौत-

इधर मिसरोद इलाके में सड़क हादसे में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय बेदीलाल अहिरवार रापडिय़ा गांव में रहते थे। दो दिन पहले वे अपने गांव से मिसरोद की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज र तार बस ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। बेदीलाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर कल उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।