indigenous katta and cartridges
indigenous katta and cartridges

भोपाल। निशातपुरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, लूट समेत अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे आठ हजार रूपए के इनाम बदमाश को  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लोडेड कट्टा लेकर इलाके में घूम रहा था। पुलिस को आरोपी के दो अन्य साथियों की भी तलाश है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

थाना प्रभारी रूपेश दुबे ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली थी कि हनुमानगंज और निशातपुरा में दर्ज हत्या, लूट, अड़ीबाजी और मारपीट के अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन आरोपियों में से एक आरोपी देवकी नगर रेलवे ट्रेक के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर रात करीब नौ बजे नबाब कॉलोनी रेलवे ट्रेक के पास से फरार आरोपी वाहिद अली उर्फ दारू को धरदबोचा।

मौके पर ही तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक 315 बोर का एक देशी कट्टा और कारतूस मिला। आरोपी वाहिद दारू और उसके साथी अरसद बब्बा, अनस के खिलाफ हनुमानगंज थाना में हत्या के प्रयास, लूट और अड़ीबाजी का केस दर्ज है। जबकि निशातपुरा में तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज है।

इन मामलों में आरोपियों के खिलाफ हनुमानगंज पुलिस ने 5-5 हजार और निशातपुरा पुलिस ने 3-3 हजार रूपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने आरोपी वाहिद दारू को गिरफ्तार कर उसके देशी कट्टा और कारतूस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपी के फरार चल रहे दोनों साथियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Bhopal : मैपल ट्री कॉलोनी स्थित फ्लैट की खिड़की से गिरकर ढाई साल के बच्चे की मौत  

संदिग्ध हालत में रिटायर्मेंट कर्मचारी की मौत

भोपाल। भोपाल कोर्ट में कार्यरत बाबू की संदिग्ध हालातों में मौत का मामला सामने आया है। उनकी बॉडी कमरे में बंद मिली है। अगले महीने उनका रिटायर्मेंट होना था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार नानालाल बागोरा (61)मूलत: इंदौर के निवासी थे।

फिलहाल शाहजहांनाबाद इलाके में किराए के कमरे में रह रहे थे। दो बेटी एक बेटा सभी इंदौर में रहते हैं। उनकी पत्नी भोपाल आना जाना करती रहती हैं। दो दिन पहले ही वह पति के पास से इंदौर लौटी हैं। नानालाल भोपाल कोर्ट में बाबू थे। कल दिन भर वह बाहर नहीं निकले। परिजनों ने कॉल किया कॉल नहीं उठाया गया। अनहोंनी की आशंका के चलते मकान मालिक को उन्हें चेक करने की बात कही गई।

मकान मालिक चेक करने कमरे में पहुंचे गेेट अंदर से लगा था। खिड़की से झांककर देखा तो शव अचैत अवस्था में जमीन पर पड़ा दिखा। जिसके बाद में किसी तहर से गेट को तोड़कर बॉडी को बाहर निकाला गया। पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। आज परिजनों की गवाही में बॉडी का हमीदिया स्थित मर्चुरी में पोस्टमार्टम चल रहा है।