भोपाल। गांधी नगर स्थित ससुराल में सेंट्रिंग ठेकेदार की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने उसके साड़ू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी को अपनी पत्नी तथा साड़ू के बीच अवैध संबंधो का शक था। बुधवार की सुबह सोते समय उसने साड़ू के सिर में बड़ा पत्थर मारा इससे उसकी जान चली गई। क्योंकि पत्थर रजाई के ऊपर से मारा गया था, इस लिए बॉडी पर ऊपरी चोट दिखाई नहीं दी थी। लिहाजा युवक को मृत देख लोगों को लगा कि ब्रेन हेमरेज होने के कारण मुह और नाक से खून निकलने से ठेकेदार की मौत हुई है।
रजाई ओड़ा होने के कारण युवक के सिर में ऊपरी चोट नहीं दिखी-
कल शाम को शार्ट पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद में पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।पुलिस के अनुसार खूबीलाल अहिरवार पुत्र मदनलाल अहिरवार (42) निवासी मकान नंबर 26 कटारा हिल्स सेंट्रिंग प्लेटे ठेके पर देने का काम करता था। उसके छोटे भाई भवरलाल अहिरवार ने बताया कि खूबीलाल की बड़ी बेटी कृष्णा गांधी नगर में स्थित प्रकाश विधालय में 12 वीं कक्षा की छात्रा है। वह होस्टल में ही रहती है। उसकी परीक्षा चल रही हैं, बुधवार की सुबह कृष्णा का एग्जाम था। उसे परीक्षा केंद्र छोड़ने के लिए खूबीलाल बुधवार तड़के घर से निकल गए।
गांधी नगर से बेटी को लेने के बाद में परीक्षाकेंद्र छोड़ा। वहां से आने के बाद गांधी नगर के शांति नगर में स्थित अपने ससुराल में रुक गए। क्योंकि परीक्षा के बाद बेटी को दोबारा लेने जाना था। भैया नानी सास के कमरे में जमीन पर बिछे बिस्तर पर रजाई ओड़कर सो रहे थे। तभी सोता हुआ देखकर उसके साड़ू अजय अहिरवार ने बड़े से पत्थर को खूबीलाल के सिर में मार दिया।
रजाई ओड़ा होने के कारण युवक के सिर में ऊपरी चोट नहीं दिखी। उसके मुह, नाक और कानों से खून निकल रहा था। इसी बीच दोपहर करीब 12 बजे खूबी की साली सोनू ने भवरलाल को कॉल कर बताया कि भैया खून की उल्टियां कर रहे हैं। तत्काल उन्होंने बड़े भाई और भतीजे को भैया के ससुराल के लिए रवाना किया। पीछे से वह स्वयं भी पहुंच गए। जहां भैया बेसुध थे, उन्हें हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ऑडियो वायरल होने के बाद OSD के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज
पत्नी से अवैध संबंधो का शक था-
आरोपी अजय अहिरवार को संदेह था कि खूबीलाल और उसकी पत्नी के बीच संबंध हैं। वहीं अजय सुराल में ही रहता था, इस कारण उसको ससुराल में कम इज्जत मिला करती थी। उसका ऐसा मानना था कि सास व ससुराल वाले खूबी को उससे अधिक सम्मान देते हैं। पूर्व में खूबी और बजय के बीच कई बार विवाद हो चुके हैं। इस दौरान खूबी-अजय की पत्नी व स्वयं को लेकर अनर्गल बातें करता था। यह तमाम बातें उसके दिल में थीं।
काफी दिनों से तलाश रहा था मौका
काफी लंबे समय से अजय अहिरवार, खूबीलाल की हत्या के मनसूबे बना रहा था। कल सोता हुआ देखने के बाद उसे यही सबसे अच्छा मौका नजर आया और उसने मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद उसी ने अपनी पत्नी व अन्य परिजनों को जानकारी दी कि खूबीलाल की तबीयत खराब हो रही है। वह खून की उल्टियां कर रहा है।