भोपाल। पिपलानी थाना क्षेत्र में चिप्स बनाने की मशीन देखने पहुंचे एक पटाखा व्यापारी को चिप्स बनाने की मशीन बेचने वाले कंपनी की महिला कर्मचारी ने अपने मालिक के साथ मिलकर ब्लैकमेल किया और उसे साढ़े तीन लाख रूपए की सोने की चेन और नगदी लूटने के साथ अपने खाते में ऑन लाइन 20 हजार रूपए ट्रांसफर करा लिए। वारदात के बाद से डरे-सहमे व्यापारी ने दो दिन बाद थाने पहुंच कर केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी महिला व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
एसआई केपीएस चौहान ने बताया कि सीटीओ बैरागढ़ निवासी संजय सोनी पुत्र रामजी सोनी(42) पटाखा व्यापारी हैं। उन्होंने पिछले दिनों चिप्स बनाने बाली मशीन का विज्ञापन देखा था। इसके बाद वह शनिवार को विज्ञापन में दिए फ्यूचर इंटरप्राईजेज कंपनी के दिए हुए पते सुदामा सन सिटी अयोध्या बायपास स्थित मकान नंबर 87 पर पहुंचा। जहां पर पूजा नाम की एक महिला कर्मचारी मिली। उसने संजय सोनी को बताया कि अपनी कंपनी के ऑनर साहिल उर्फ फरदीन काम से बाहर गए हैं, जो थोड़ी देर बाद लौटेंगे। तब तक आप को उनका इंतजार करना हो।
Indore: फार्मेसी के छात्र ने प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जलाया, 80 प्रतिशत झुलसी
इसके बाद युवती ने मौका पाकर संजय सोनी को डरा-धमका कर कपड़े उतारने पर मजबूर कर दिया। युवती ने उसे धमकी दी कि अगर तुमने मेरा कहा नहीं माना तो मैं अकेली हूं और शोर मचाकर उसे फंसा दूंगी। इस पर संजय सोनी ने कपड़े उतारे और युवती के कहने पर जमीन पर लेट गया। इसके बाद युवती उसके उपर बैठ कर अश्लील हरकतें करने लगी। तभी पहले से मकान में छिपकर बैठा उसका साथी साहिल मोबाइल पर वीडियो बनाता हुआ बाहर आया।
10 लाख की अड़ी डाली-
फरियादी के साथ अश्लील हरकते करने का वीडियो बनाकर आरोपी साहिल व पूजा ने उसे ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने उससे 10 लाख रूपए की मांग की। जब फरियादी ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने उसकी पांच तोला वजनी सोने की चेन कीमती 3.50 लाख उसके गले से छीन ली। इसके साथ ही 7500 रूपए नगदी और मोबाइल से ऑन लाइन 20 हजार रूपए अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
इसके बाद आरोपियों ने उसे डरा-धमका कर वहां से चलता कर दिया। वारदात के बाद फरियादी बदनामी के डर से चुप रहा। लेकिन सोमवार को किसी तरह हिम्मत कर थाने पहुंचा और शिकायत की। पुलिस ने आरोपी साहिल उर्फ फरदीन और पूजा के खिलाफ लूट और ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।