Bhopal News: भोपाल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। निर्दयी पत्नी ने हत्या की वारदात के बाद सबूत छिपाने के लिए पति के शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। पति की हत्या करने के बाद मायके चली गई। फिर पुलिस को गुमराह करने के लिए गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट लिखा दी। वारदात के लगभग 5 दिनों के बाद पुलिस को शव मिला है।
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया-
जानकारी के अनुसार आरोपी असलम ने नाबालिग के साथ मिल वारदात को अंजाम दिया था। मृतक बबलू कुशवाहा की पत्नी साजिश कर मायके चली गई थी। पति के गुमशुदगी की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज की थी। मामले का खुलासा होने के बाद सुखीसेवनिया पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आठ नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया
भोपाल। रेलवे द्वारा चाइल्ड ट्रेफि किंग (बच्चों का अवैध व्यापार) के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन आहट के तहत आठ बच्चों को रेस्क्यू किया गया है। यह बच्चे संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ट्रेन से उतरे थे और इनके पास यात्रा टिकट एवं पैसे भी नहीं थे। यह सभी बच्चे 15-17 वर्ष के हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, बीते मंगलवार को स्टॉफ को ट्रेनों की चेंकिग के दौरान संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 11466 जबलपुर-राजकोट एक्सप्रेस के सामान्य कोच से 7-8 बच्चे उतरते दिखाई दिए थे। इस बच्चों के साथ किसी भी वयस्क के नही होने पर, इनसे पूछताछ की गई थी। जिस पर बच्चों ने बताया कि वह सभी मजदूरी करने उज्जैन गए थे, लेकिन काम करने के बाद भी मजदूरी नहीं दी गई।
जिसके बाद वह अपने गृह जिला वर्धमान, पश्चिम बंगाल जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। सुरक्षा के मद्देनजर बच्चों को पोस्ट पर लाकर इसकी सूचना चाइल्ड हेल्प लाइन भोपाल, स्थानीय पुलिस एवं सभी संबंधितों को दी गई।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।