cyber crime
cyber crime

भोपाल। राजधानी में बिना मांगे लोन देकर ठगी करने का एक रोचक मामला सामने आया है। शातिर जालसाजों ने पहले तो एक निजी कंपनी के सेल्समैन को बिना मांगे लोन दे दिया और जब उसने अनचाहे लोन को वापस करना चाहा तो आरोपियों ने उससे लोन का पैसा लेने के दौरान 60 हजार रूपए ठग लिए। आरोपियों ने उसके मोबाइल पर एक मोबाइल एप डाउन लोड कराया और ऑनलाइन खाते में सेंध लगाकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। इस मामले की जांच के बाद सायबर क्राइम ने शिकायत पिपलानी थाना पुलिस को भेजी। जहां पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

इंसेन्ट सैलरी एप के माध्यम से लोन जमा हुए थे-

पिपलानी थाना पुलिस के मुताबिक पातरा पुल के पास बरखेड़ी, जहांगीराबाद निवासी देवेन्द्र रैकवार पुत्र भगवान दास(35)एक निजी कंपनी में सेल्समैन है। उन्होंने पुलिस को बातया कि अक्टूबर 2022 को उनके खाते में इंसेन्ट सैलरी एप के माध्यम से लोन के तौर पर 14 हजार रूपए जमा हुए थे। जब उन्होंने लोन का पैसा वापस करने के लिए गुगल पर इंसेन्ट सैलरी एप के टोलफ्री नंबर सर्च कर कॉल किया तो कॉल रिसीव करने वाले विकास नाम के व्यक्ति ने उन्हें बताया कि आपको एक हफ्ते बाद लोन के तौर पर मिले 14 हजार रूपए के एवज 22 हजार रूपए जमा करना होगा। अगर ऐसा नहीं चाहते हो तो हमारे मैनेजर से बात कर लो।

इसके बाद देवेन्द्र रैकवार ने जालसाज विकास के दिए नंबर पर कॉल किया। इसके बाद दूसरे जालसाज से बात कर उसके मोबाइल नंबर पर फरियादी ने फोन-पे के माध्यम से 14 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने लोन जमा करने की पूरी प्रक्रिया कराने का झांसा देकर फरियादी के मोबाइल पर ऐनी डेक्स एप डाउन लोड करा दिया। इसके बाद शातिर जालसाज ने तीन बार में फरियादी के एसबीआई खाते से 60 हजार रूपए ट्रांसफर कर लिए।

वारदात के वक्त फरियादी इंद्रपुरी पिपलानी में अपनी कंपनी के काम के सिलसिले में पहुंचा था। वारदात का पता चलने के बाद फरियादी ने तलैया थाना पुलिस को शिकायत की थी। जहां से उसे सायबर क्राइम भोपाल भेज दिया गया। जहां पर शिकायत जांच के बाद घटना स्थल पिपलानी का होना पाया गया। इसके बाद शिकायत पिपलानी थाना पुलिस को भेजी गई। जहां पर कल दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ धोखधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

MP में वकीलों की हड़ताल जारी, हाईकोर्ट ने अपनाया कड़ा रुख

वालेंटियर्स ने बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई की

भोपाल। सामुदायिक केंद्र बाग दिलकुशा ऐशबाग में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान एक युवक बाइक लेकर ग्राउंड में घुसा गया। जिसके बाद वालेंटियर्स ने उसे रोका। तब लड़के और वालेंटियर्स के बीच में गाली गलौज होने लगी। इससे नाराज होकर वालेंटियर्स ने बाइक सवार युवक की जमकर धुनाई कर ली। घटना बीती दो मार्च की है। फरियादी की ओर से इस मामले में थाने में शिकायत की गई। शिकायत की जांच के बाद में पुलिस ने बीती रात प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।

टीआई चुतुर्भज राठौर ने बताया कि 32 वर्षीय अरुण यादव पुत्र जनार्दन यादव प्रायवेट काम करता है और ऐशबाग इलाके में ही रहता है। सामुदायिक केंद्र बाग दिलकुशा में बीती दो मार्च को क्रिकेट का मेच चल रहा था। तभी अरुण खेल के बीच में अपनी बाइक सहित मैदान में दाखिल हुआ। यह देख वहां तैनात वालेंटियर्स ने उसे रोका। जिसके बाद में अरुण व वालेंटियर्स के बीच में बहसबाजी हो गई।

इसके बाद में करीब आधा दर्जन युवकों ने अरुण के साथ लात घूसों से मारपीट कर दी। फरियादी की ओर से इस मामले में थाना आकर आवेदन पत्र दिया गया। पहले उसने अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट की शिकायत की। बाद में उसने नामजद आरोपियों की शिकायत की। शिकायत की जांच के बाद में बलवा मारपीट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिर तारी नहीं की जा सकी है। जल्द ही सभी आरोपियों को दबोच लिया जाएगा।