municipal Corporation
municipal Corporation

भोपाल। चूंगी क्षतिपूर्ति की राशि मिलने में हो रही देरी के चलते पिछले कई माह से निगम कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। इस माह भी इसी तरह के हालात बने है। कर्मचारी नेता अशोक वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी निगम कर्मियों को समय पर वेतन भत्ते न मिलने के कारण बैंकों की किश्त, मकान दुकान का किराया और अन्य दैनिक जीवनचर्या से जुड़े काम प्रभावित हो रहे है।

ऐसे में कर्मचारी संगठनों ने आयुक्त से मांग की है कि कर्मचारियों का वेतन हर हाल में माह की 10 तारीख तक कराने की व्यवस्था की जाए। वर्मा ने बताया कि निगम द्वारा की जाने वाली वसूली से एक हिस्सा निगमकर्मियों की तनख्वा के लिए आरक्षित किया जाए ताकि उन्हें अपने परिवार पालन में आ रही दिक्कतों का समाान न करना पड़े।

बता दें निगम द्वारा इन दिनों बकाया करदाताअें पर सख्ती की जा रही है इसके बावजूद कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है। कर्मचारी संगठनों की मानें तो बीते माह ही तनख्वाह 22 तारीख तक आ पाई थी इस माह भी ऐसे ही हालात बन रहे है।

विधानसभा को मिले वित्तीय स्वतंत्रता : गिरीश गौतम

महापौर ने पार्षदों के साथ की विकास कार्यो पर चर्चा

भोपाल। महापौर मालती राय ने आई.एस.बी.टी. स्थित महापौर कार्यालय में विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें पार्षदों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की गई। समीक्षा बैठक में मेयर ने उत्तर विधानसभा, मध्य विधानसभा एवं दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पार्षदों से उनके वार्ड क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की तथा क्षेत्र की समस्याओं को भी सुना और जल्द ही समस्याओं का निराकरण का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्यगण अशोक वाणी, आनन्द अग्रवाल, आर. के. सिंह बघेल, सुषमा बाबीसा सहित अन्य पार्षदगण उपस्थित थे। महापौर ने देखा रेडक्रास हास्पिटल, अब जोन स्तर पर लगेंगे स्वास्थ्य शिविर महापौर मालती राय ने रेडक्रास हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और वार्डो का जायजा लिया। महापौर ने वार्डों में जाकर मरीजों से चर्चा की और उनको मिलने वाले स्वास्थ्य सुविधाओं के विषय में जानकारी प्राप्त की।

महापौर ने हॉस्पिटल प्रबंधन से विस्तारपूर्वक चर्चा की-

महापौर ने हॉस्पिटल प्रबंधन से विस्तारपूर्वक चर्चा की और बताया कि नगर निगम द्वारा प्रत्येक जोन में स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेंगे जिसमें रेडक्रास हॉस्पिटल द्वारा सहयोग किया जायेगा। इस अवसर पर महापौर परिषद के सदस्य रविन्द्र यति जोन अध्यक्ष बृजुला सचान, रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. गगन गोले, जनरल सेक्रेटरी प्रदीप त्रिपाठी, अधीक्षक डॉ. डी.पी. अग्रवाल, आयुष विभाग के डॉ. शशांक झा आदि मौजूद थे ।