Dhar Accident
Dhar Accident

Dhar News:  धार जिले के धरमपुरी थाना अंतर्गत धरमपुरी-मनावर मार्ग पर बाइक चालक युवक को वर्मा ट्रेवल्स की बस ने टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में भीड़ लग गई। हादसे से गुस्साई भीड़ ने बस में आग लगी दी। आग की सूचना मिलते ही धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची। बस में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सभी यात्री सुरक्षित-

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस में लगी आग पर काबू पाने के प्रयास किया। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धरमपुरी के शासकीय अस्पताल पहुंचा दिया है। हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित है। घटनास्थल के पास खड़े सीमेंट से भरा ट्राला भी आग की चपेट में आ गया। फिलहाल फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शादी समारोह में गैस सिलेंडर फटने से कई लोग घायल

Bhind News: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक शादी समारोह में घरेलु गैस सिलेंडर फटने से 12 से ज्यादा लोग झुलस गए। हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है। मामला गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव का है।

गोरमी थाना क्षेत्र के कचनाव गांव में शादी समारोह के दौरान सोमवार को गैस सिलिडेंर फट गया। जिससे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उपचार चल रहा है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सिलिंडर फटने के कारणों की जांच कर रही है।

गंदगी फैलाने वालों पर Railway की पैनी नजर, 1 लाख लोगों से वसूला 15 लाख का जुर्माना

घटनाक्रम के मुताबिक गोरमी थाने के कचनाव गांव में एक घर शादी समारोह था। समारोह में आज तेल का कार्यक्रम था। तेल के कार्यक्रम में गैस के छोटे गैस सिलिंडर पर खाना बनाया जा रहा था। कार्यक्रम के दौरान ही गैस सिलिंडर फट गया। जिससे आसपास मौजूद करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में अधिकांश महिलाएं हैं। साथ ही एक बच्चे के भी झुलने की खबर है।

सिलिंडर फटने से घायल हुए लोगों को तुरंत भिंड के जिला अस्पताल लाया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को ग्वालियर रैफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और सिलिंडर फटने के कारणों का जांच कर रही है।