धार। धार जिला जेल में सोमवार को एक दंडित कैदी के साथ मारपीट के बाद मौत की घटना से बवाल मच गया है। इस घटना की खबर मिलने के बाद गुस्साए परिजनों ने मंगलवार को जेल के बाहर हंगामा कर दिया। वहीं, इस घटना को लेकर जेल के अंदर कैदियों में भी जमकर रोष है। जेल के अंदर कैदियों ने जमकर नारेबाजी की। दोपहर 12 बजे तक कैदियों ने खाना तक नहीं खाया।
जेल स्टाफ और कैदियों पर मारपीट का आरोप
जानकारी के अनुसार दंडित बंदी भेरु पिता बगदीराम निवासी ग्राम हनुमंत्य को 366 व 376 के प्रकरण में 26 नवंबर 2019 को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश सरदारपुर द्वारा निर्णय पारित करते हुए 11 वर्ष का सश्रम कारावास की सजा सुनाई थी। 11 फरवरी 2022 को कैदी को आईटीआई का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए केंद्रीय जेल इंदौर से स्थानांतरण कर धार जिला जेल भेजा गया था। जहां सोमवार शाम को कैदी भेरु के साथ जेल के स्टाफ व कैदियों ने मारपीट की। इसमें कैदी भेरू की मौत हो गई।
रीवा में डंपर से टकराई तीर्थयात्रियों से भरी बस, कर्नाटक के 10 तीर्थ यात्री घायल, 3 गंभीर
न्यायिक जांच की मांग
कैदी की मौत के बाद शुक्रवार को जेल के अंदर के सभी कैदियों में आक्रोश देखा गया। जमकर नारेबाजी की गई। इस मामले में जेल अधीक्षक आरआर दांगी का कहना है कि सोमवार शाम को जेल बंद होने के समय कैदी भेरू का स्वास्थ्य खराब होने पर बेहोशी की हालत में बैरक से कर्मचारी व जेलर बाहर लाए थे। इसके बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया जेल के कैदियों द्वारा न्यायिक जांच की मांग की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।