भोपाल। तेजी से लोगों में आम होती जा रही मधुमेह (डायबिटीज) असल में बीमारी कम और इंसानी लापरवाही का नतीजा ज्यादा है। कुछ एहतियात अपनाकर, कुछ दिनचर्या बदलकर और कुछ अपनी खानपान इच्छाओं पर काबू रखकर इस पर आसानी से नियंत्रण पाया जा सकता है। कल होने वाले बड़े नुकसानों से भी इस तरह बचा जा सकता है।
गलतफहमियों और भ्रांतियों को दूर करने कार्यक्रम
सोमवार को मसाजिद कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डॉ सचिन चित्तावार ने ये समझाइश दी। कमेटी ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए ये समझाईशी कार्यक्रम आयोजित किया था। कमेटी सचिव यासिर अराफात ने कहा कि कमोबेश समाज में हर तीसरे व्यक्ति में पाई जाने वाली इस बीमारी को लेकर फैली गलतफहमियों और भ्रांतियों को दूर करने ये खास चर्चा आयोजित की गई थी। उन्होंने बताया कि डॉक्टर की सलाह और बीमारी को लेकर शरई हुक्म का तालमेल इस मौके पर समझाया गया।
होली से पहले बरसी आसमानी आफत, कई जिलों में आंधी-ओलावृष्टि से फसल तबाह
कार्यक्रम में शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, शहर मुफ्ती अब्दुल कलाम खान कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर अली, शराफत रहमानी, जसीम दाद, अली कदर, मुफ्ती रईस अहमद के अलावा बड़ी तादाद में कमेटी कर्मचारी मौजूद थे। इस मौके पर जरूरत के मुताबिक कई लोगों का नि:शुल्क शुगर टेस्ट भी किया गया।