politics news : मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं, इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया है कि सूबे में अगला चुनाव कमलनाथ की अगुवाई में ही लड़ा जाएगा। वहीं, इस बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसा है। इस बीच राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह मशहूर है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं, उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है।

दिग्विजय के दिल में क्या है यह आज तक कोई नहीं जान सका : शिवराज

दरअसल, सीहोर के सम्मेलन में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की है। इस दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य में कमलनाथ सीएम कैंडिडेट रहेंगे। इस बीच राज्य के मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दिग्विजय जी के बारे में यह प्रसिद्ध है, वो जिसके कंधे पर हाथ रख देते हैं, उसका परमकल्याण ही उनके दिल में होता है। शिवराज ने कहा कि अब यह दिग्विजय की एक स्टाइल है, कहते क्या हैं, दिल में क्या है और करते क्या हैं यह आज तक कोई नहीं जान सका है।

नरोत्तम ने कमलनाथ की तुलना ओरंगजेब से की, कहा आपने किया था यह महापाप…

नशा एक सामाजिक बुराई

आज सोमवार को सीएम शिवराज ने यह भी कहा कि नर्मदा सेवा यात्रा के वक़्त ही मां नर्मदा जी के तट पर स्थित शराब दुकानों को बंद किया गया था। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काफी पहले से मध्यप्रदेश में ऐसी आबकारी नीति, जो शराब पीने के लिए हतोत्साहित करें, वो लाने की हमने कोशिश की है। नशा एक सामाजिक बुराई है। इसलिए मैंने ही मुख्यमंत्री रहते फैसला लिया था कि मध्य प्रदेश में कोई नई शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी।