Vidisha News : मध्य प्रदेश के विदिशा में एक परिवार ने बच्चों की बीमारी से परेशान होकर जहर खा लिया। जिससे पति-पत्नी और 2 बच्चों की मौत हो गई। दरअसल, संजीव मिश्रा अपने बीवी और दो बच्चों के साथ जिले के बंटी नगर क्षेत्र में रहते थे, जो अपने दोनों बच्चों की मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की बीमारी से परेशान थे। उन्होंने हर संभव इलाज कराने का प्रयास किया, लेकिन बीमारी ठीक ना होने पर परेशान होकर संजीव मिश्रा ने गुरुवार को शाम लगभग 6 बजे अपनी पत्नी और दोनों बच्चों को सल्फास की गोली दे दी और खुद भी खा लिया।

मध्यप्रदेश के विकास के लिए हर नागरिक अपनाए एक नेक कार्य

संजीव मिश्रा ने जहर खाने से पहले उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट भी डाली, जब पोस्ट को दोस्तों और परिजनों ने देखा तो उन्होंने तुरंत स्थानीय थाने में सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और चारों लोगों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई।

दरवाजा बंद करके सल्फास खा लिया

विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने कहा कि संजीव मिश्रा के बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी नाम की जेनेटिक बीमारी थी, जिसका कोई इलाज नहीं है। जैसा उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं बच्चों को नहीं बचा पा रहा हूं, मैं अब नहीं रहना चाहता। उन्होंने दरवाजा बंद करके सल्फास खा लिया। फेसबुक में डाली पोस्ट देखकर लोगों ने टीआई को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तुड़वाया। सभी को अस्पताल लेकर आए, इलाज करवाया, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि चारों में से कोई भी नहीं बचा।

गौरतलब है कि मस्कुलर डिस्ट्रॉफी एक ऐसी बीमारी है, जिसमें इंसान की शक्ति क्षीण हो जाती है। मसल्स कमजोर होने के साथ सिकुड़ने लग जाती हैं। बाद में यह टूटने लगती हैं। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार यह एक तरह का आनुवंशिक रोग है, जिसमें रोगी में लगातार कमजोरी आती है। उसकी मांस पेशियों का विकास रुक जाता है।