भोपाल। मप्र उर्दू अकादमी की निदेशक डॉ नुसरत मेहदी को महिला सशक्तिकरण का पर्याय मानते हुए उन्हें अचला उदिता सम्मान से नवाजा गया है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को आयोजित एक गरिमामय आयोजन के दौरान प्रदेश की कई और ख्यातनाम महिलाओं को भी सम्मानित किया गया है।

संस्था पब्लिक रिलेसंस सोसायटी ऑफ इंडिया और स्वदेश न्यूज द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर ये सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। राजधानी के समन्वय भवन में हुए इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पर्यटन और संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर थीं। कार्यक्रम के विशेष मेहमानों में गोविंदपुरा विधायक कृष्णा गौर और श्वेता श्रीवास्तव थीं। इस अवसर पर मप्र उर्दू अकादमी निदेशक डॉ नुसरत मेहदी के अलावा करीब 30 महिलाओं को समाज में उनके स्मरणीय योगदान सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पत्रकारिता जगत के पुरोधा स्व पुष्पेंद्र पाल सिंह को श्रद्धांजलि भी दी गई।

महिला किसी भी क्षेत्र में कमतर या कमजोर नहीं

इस अवसर पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि दुनिया में आधी हिस्सेदारी रखने वाली महिला किसी भी क्षेत्र में कमतर या कमजोर नहीं है। आज महिला ने अपने आपको सिद्ध भी किया है और अपनी कार्यक्षमता का लोहा भी मनवाया है। विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि नारी अब अबला होने के कलंक से बाहर निकलकर खुले आसमान में विचरण कर रही है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं, जहां महिलाओं की मौजूदगी या भागीदारी न हो। सियासत, समाज, प्रशासन से लेकर कारोबार तक में उसने कदम बढ़ाए हैं और सफलता भी हासिल की है।

संस्कार और संस्कृति का देश है भारत : संजर

इस मौके पर स्वदेश न्यूज की डायरेक्टर श्वेता श्रीवास्तव ने कहा कि सम्मान, महज एक औपचारिकता नहीं होता, बल्कि ये किसी के किए गए कामों का मात्र छोटा सा पारितोषिक है। ऐसे सम्मानों से जहां किसी की हौसला अफजाई की जा सकती है, वहीं भविष्य में कुछ और बेहतर करने की प्रेरणा और प्रोत्साहन भी दिया जा सकता है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सियासत, साहित्य, समाज और मीडिया से जुड़े लोग मौजूद थे।