Chhatarpur : मध्यप्रदेश के छतरपुर में विरोध करने का एक युवक ने अजीब तरीका निकाला, वह विकास यात्रा में गधे पर सवार होकर पहुंच गया। इस दौरान बकायदा ढोल-नगाड़े भी बजाए गए। यह माजरा देख लोग अचंभित रह गए और गधे पर युवक की यह यात्रा क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई। देखते ही देखते तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।

दरअसल, यहां मंजू अग्रवाल नाम का एक युवक जो भ्रष्टाचार मुक्त समिति का प्रमुख भी है, उसने विकास यात्रा के बहाने यहां भ्रष्ट अधिकारियों और भ्रष्ट राजनेताओं का विरोध करने के लिए यह यह अनोखा तरीका अपनाया। हालांकि, युवक को इस तरह देखकर वहां मौके पर बैठे नेता, अधिकारी, कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सब बगलें झांकते हुए यहां-वहां चुपचाप भागते नजर आए।

जानिए क्या है मामला

बता दें, इन दिनों जिले भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है। जिसके तहत आज शनिवार को छतरपुर शहर छतरपुर नगर पालिका के द्वारा वार्ड नंबर 2 सौरा रोड में विकास यात्रा पहुंची थी। तभी इस विकास यात्रा के दौरान युवक मंजू अग्रवाल ढोल नगाड़ों के साथ गधे पर बैठकर विकास यात्रा में पहुंच गया और जमकर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ भी इस दौरान जुट गई।

इसलिए गधे पर आया…

इस दौरान मंजू अग्रवाल से जब पूछा गया कि वह गधे पर बैठ कर क्यों आए हैं तो उन्होंने बताया यहां के भ्रष्ट अधिकारी जनता को गधा समझ रहे हैं, जनता का कोई भी काम नहीं हो रहा है, अब चारों तरफ गधे ही गधे दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, मंजू अग्रवाल ने देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार तो जनता के लिए लाभकारी योजनाएं निकालती है, लेकिन यहां के भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी, नेता भ्रष्टाचार करते हैं जिस कारण जनता को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्हें यही भाषा समझ आती है, इसलिए यह तरीका अपनाया है।

‘विकास नहीं ‘हिसाब यात्रा’ निकाले प्रदेश सरकार…’ : कमलनाथ

नपा अध्यक्ष की गाड़ी के बगल में खड़ा किया गधा

मंजू अग्रवाल ने अपने गधे को नगर पालिका अध्यक्ष और सीएमओ की गाड़ी के बगल में ले गया और गाड़ी के समकक्ष गधे पर बैठे और खड़े रहकर नारेबाजी करते रहे, फिर लौटकर विकास यात्रा स्थल और लगे टेंट में पहुंचे जहां इस दौरान भाजपाइयों ने समझाने का प्रयास किया तो उन्होंने भ्रष्टाचार खत्म करने की उन्हें समझाइश दे डाली। इस मामले में जब हमने नगर पालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया से बात की तो वह मामले से अनभिज्ञता जताते हुए नजर आईं और अपनी विकास यात्रा और लोगों के 8 जनसमस्याओं को सुलझाने की बात करती रही। जब विकास यात्रा में ढ़ोल-नगाड़े के साथ गधा आ जाने की बात पूछी तो उस बारे में वह कुछ भी नहीं बता सकी और मामले से बचती नजर आईं। जबकि गधा और उस पर बैठा मंजू अग्रवाल उनके सामने ही घूमता रहा।