भोपाल। मप्र की शराब नीति के खिलाफ पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती द्वारा शुरु किए गए अभियान से शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है। उन्हें डर है कि कब उमा भारती उनकी दुकान के सामने गोशाला शुरू कर दे। इससे बचने के लिए अब एक शराब कारोबारी ने स्वयं शराब के बगल में दूध का स्टाल लगाना शुरू कर दिया है। यह पहल भोपाल के जहांगीराबाद स्थित शराब दुकान से की गई है।
ओरछा से मधुशाला नहीं, गौशाला अभियान की शुरुआत की
बता दें कि उमा भारती ने हाल ही में सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से नई शराब नीति को लेकर मुलाकात की थी। इसके बाद भोपाल में तीन दिन का धरना दिया था और कहा था कि मैं नई शराब नीति का इंतजार कर रही हूं। वहीं, ओरछा से मधुशाला नहीं गौशाला अभियान की शुरुआत की, जहां पर उन्होंने शराब की दुकान के सामने गायों को बांधा। इससे प्रदेश के शराब कारोबारियों में उमा भारती के अभियान का डर बैठ गया है। वो नहीं चाहते कि उमा उनकी दुकान के सामने डेरा जमाएं।
विकास यात्रा में बिगड़ी BJP विधायक की तबीयत, समय पर नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर
उमा का कहना है कि शराबबंदी से सरकार को बहुत फायदा होगा। महिलाएं शराबबंदी से सबसे ज्यादा खुश होंगी। फिलहाल नई शराब नीति सरकार ने जारी नहीं की है। इस माह में इसके आने की उम्मीद है। अब देखना यह होगा कि इस नई नीति से उमा भारती कितनी संतुष्ट नजर आती हैं।
रात 11 बजे तक बेचते हैं दूध
शराब दुकान संचालक संतोक सिंह ने बताया कि उन्होंने उमा भारती के अभियान से प्रभावित होकर बगल में दूध का स्टाल लगाया है। बीते शुक्रवार से यहां 20 रुपए गिलास दूध बेचा जा रहा है। प्रतिदिन शाम छह से रात 11 बजे तक दूध की दुकान का संचालन किया जा रहा है। संतोक सिंह का भी मानना है कि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। ऐसे में लोगों को दूध का सेवन करना चाहिए।