भोपाल। प्रदेश के 49 ग्राम पंचायतों में रिक्त उप सरपंच पदों के निर्वाचन के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार उप सरपंचों के निर्वाचन के लिए सम्मिलन 16 फरवरी को बुलाया जाएगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया-
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि जनपद पंचायत राहतगढ़ की ग्राम पंचायत सेमराचरखरा, गढ़ोलीकला, उमरियासेमरा, पड़ारसोई, जनपद पंचायत जैसीनगर की ग्राम पंचायत सरखड़ी, परगासपुरा, विशनपुरा, अमोदा, गेहूरासबुजुर्ग, साजी, बरखुआमहंत, सेठिया, केवलारी, जनपद पंचायत बीना की ग्राम पंचायत सेमरखेड़ी, पार, गढ़ा, गुलौवा, बरौदियाघाट, जनपद पंचायत खुरई की ग्राम पंचायत मुहासा, तेवरा, सिलौधा, मंझेरा, जनपद पंचायत मालथौन की ग्राम पंचायत पथरियाचिन्ताई, जनपद पंचायत रहली की ग्राम पंचायत चौका, बौरई, रतनारी, बेलई, रेंगुवां, निवारी, जूना, विजयपुरा, धौनाई, इमलिया, कड़ता, समनापुरकला, रानगिर, पिपरियानरसिंह, जनपद पंचायत देवरी की ग्राम पंचायत चिरचिटा सुखजू, पनारी, जनपद पंचायत केसली की ग्राम पंचायत नारायणपुर, जनपद पंचायत बण्डा की ग्राम पंचायत ढाड़, पड़वार, भूसाकमलपुर, खोजमपुर, खुवारी, रीछईसागर और जनपद पंचायत शाहगढ़ की ग्राम पंचायत महूना, भीकमपुर और पुराशाहगढ़ में उप सरपंच का निर्वाचन होगा।
उचित मूल्य दुकान के लिए अब 16 फरवरी तक ऑनलाईन आवेदन
भोपाल। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के आदेशानुसार भोपाल जिले में शासकीय उचित दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 16 फरवरी 2023 तक किए जा सकेंगे। पात्र संस्थाएं अवकाश के दिवस में भी ऑनलाईन आवेदन कर सकती हैं । पूर्व में ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 7 फरवरी 2023 थी।
मालाकार ने बताया कि पात्र संस्थाओं से उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायतों में नवीन उचित मूल्य दुकान खोलने की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाना है। मालाकार ने बताया कि हुजूर विकासखंड में उचित मूल्य दुकान विहीन ग्राम पंचायत पाटनिया,समसगढ़,डोब, महाबडिया,छापरी, बरखेड़ी हज्जाम, बिशनखेड़ी, गुराडिया, झागरियाखुर्द, मैंडोरा और पिपलियारानी में नवीन शासकीय मूल्य उचित दुकान खोली जानी है। इन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य की दुकान के लिए एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
मालाकार ने बताया कि ऐसी संस्था जिनका पंजीयन उचित मूल्य दुकान आवंटन के लिए आवेदन दिनांक से एक वर्ष न होने पर, ऐसी संस्था दुकान आवंटन के लिए पात्र नहीं होगी। उन्होंने बताया कि पात्र संस्थाएं ग्राम पंचायतों में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट पर कर सकती हैं। दुकान आवंटन संबंधी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।