ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा अपने कामों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वे कभी अस्पतालों की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हैं तो कभी नगरनिगम के कार्यों से नाराज होकर खुद फावड़ा लेकर नालों की सफाई में जुट जाते हैं। वे ऐसा एक दो बार नहीं, बल्कि कई बार कर चुके हैं।
हाल में ही गुरुवार को भी वो फिर एक बार फावड़ा लेकर नाले में उतर गए और अपने हाथों से नाले का कीचड़ साफ किया। इतना ही नहीं नगर निगम के अधिकारी जब मान मनऊअल करने उनके पीछे-पीछे पहुंचे तो मंत्री जी ने निगम के सफाई कार्यो की पोल खोल दी, जिससे अधिकारी बगलें झांकते नजर आए।
मंत्री ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधिकारियों को स्वयं अपने हाथ से फावड़े को नाले की गहराई में डुबाकर गंदगी की गहराई दिखा दी। और कहा कि जब आप लोग सफाई के मामले में ऐसी लापरवाही देख सकते हैं तो हमारे पास खुद सफाई में जुटने के अलावा फिर और क्या चारा बचता है।
पिछले कई वर्षो से अस्पताल में सफाई, नालों की सफाई और शहर में कई जगहों पर वे सफाई को लेकर खासे जागरूक रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को किसी और ने भले न अपनाया हो, परंतु ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इस अभियान को गंभीरता से लिया है।
कचरा नगर निगम की गाड़ी में डालने की अपील
ऊर्जा मंत्री ने लोगों से भी कहा कि शहर को साफ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसके लिए हम सब अपने स्तर पर तो साफ-सफाई रख ही सकते हैं। आप लोग भी नाले नालियों में पॉलीथिन और कचना न डाले, कचरे को निगम की गाड़ी में ही डाले तो बेहतर होगा।