Bomb in Gwalior Express
Bomb in Gwalior Express

Bomb in Gwalior Express : मध्य प्रदेश के ग्वालियर से बिहार पहुंची ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी में शराब की चेकिंग के दौरान बैग में बम विस्फोटक मिला। विस्फोटक पदार्थ मिलने से पूरे रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया। यह अच्छा हुआ कि ग्वालियर एक्सप्रेस मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश होते हुए बिहार के सीवान पहुंच गई, लेकिन विस्फोट नहीं हुआ। विस्फोटक का झोला ट्रेन से उतारकर छह घंटे जीआरपी थाने में रहा। उसके बाद निष्क्रिय किया गया। हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम से जान से मारने की धमकी भी मिली थी। जिसे पुलिस ने भी गिरफ्तार कर लिया है।

लावारिस झोले में विस्फोटक सामान मिला-

सीवान स्टेशन पर ट्रेन के अंदर शराब जांच कर रही टीम में शामिल सिपाही को लावारिस झोले में विस्फोटक सामान मिला। जब बैग के अंदर विस्फोटक देखा तो इसकी सूचना रेलवे एडीजी को दी। बम निरोधक दस्ते ने पहुंचकर विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया है। हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

IELTS के पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली अहम जानकारी

खबरों के मुताबिक सीवान रेलवे स्टेशन पर शाम में राजकीय रेल पुलिस की टीम शराब की जांच कर रही थी। ग्वालियर से आई ट्रेन की एक जनरल बोगी के अंदर शब्बीर मियां नाम के सिपाही को चार लावारिस झोले मिले। चारों झोले के अंदर खोजबीन नहीं करते हुए सिपाही ने उन्हें जीआरपी थाने के अंदर खूंटी पर टांग दिया। इसके बाद सभी अपने अपने काम में लग गए। करीब तीन घंटे बाद शाम सात बजे जीआरपी थानाध्यक्ष की नजर झोले पर गई। खोलते ही चारों झोलों में विस्फोटक पदार्थ का अनुमान लग गया।

बैग किसका है अभी तक पता नहीं चल सका-

कुछ ही मिनटों में जीआरपी थाना को खाली कर दिया गया। रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। थानाध्यक्ष ने रेलवे एडीजी को सूचना दी तो करीब 10 बजे बम निरोधक दस्ता सीवान स्टेशन पहुंचा और निष्क्रिय करने के बाद थैले को लेकर टीम निकल गई। बैग किसका है अभी तक पता नहीं सका है। इस पूरे मामले पर जीआरपी के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि ग्वालियर ट्रेन से इसे बरामद किया गया है। जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है।