जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी बनकर झांसी पहुंचे फर्जी सीबीआई अधिकारी बलराज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बलराज ने झांसी के पुलिया नम्बर 9 पानी की टंकी के पास इरफान का मकान किराए पर लिया था, यहां बैठकर वह सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था। इरफान के घर में मोहम्मद वाहिद खान बनकर रुके बलराज को जब एक भी दिन नमाज पढ़ते नहीं देखा तो संदेह हुआ। इरफान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बलराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।
CBI अधिकारी बताकर लिया किराए पर घर
पुलिस के अनुसार नगला लोधा जिला भरतपुर राजस्थान निवासी बलराल (४३) करीब एक सप्ताह पहले झांसी पहुंचा। जहां पर उसने पुलिया नम्बर 09 में रहने वाले इरफान से मुलाकात कर स्वयं को जबलपुर निवासी मोहम्मद वाहिद खान बताया। उसने कहा कि वह CBI अधिकारी हूं यहां पर नई भर्ती कराने के लिए आया हूं। इरफान ने मुस्लिम व सीबीआई अधिकारी समझकर अपना घर किराए पर दे दिया। इसके बाद भी अपने परिजनों को फर्जी CBI अधिकारी पर नजर रखने के लिए कह दिया।
एक भी दिन नमाज नहीं पढ़ी तो परिजनों को संदेह हुआ
फर्जी CBI आफिसर ने एक भी दिन नमाज नहीं पढ़ी तो परिजनों को संदेह हुआ। तब इरफान ने कहा कैसे मुसलमान हो एक दिन भी नमाज नहीं पढ़ी है। आपकी गतिविधियां भी मुस्लिमों जैसी नहीं है। संदेह होने पर इरफान ने प्रेमनगर पुलिस थाना को खबर दी। इरफान के घर पर दबिश देकर पुलिस ने युवक को पकड़ लिया, पहले तो उसने सीबीआई अधिकारी का रौब झाड़ते हुए दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो फर्जी सीबीआई अधिकारी वाहिद की हकीकत सामने आ गई। उसने बताया कि वह सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को ठगता रहा। उसने लोगों को ठगने के लिए फर्जी पहचान पत्र बनवा रखा था, यहां तक कि उसने कई लोगों को सीबीआई में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठगे हैं, इसके पहले भी वह धोखाधड़ी के मामले में भरतपुर में जेल जा चुका है।
300 युवकों के साथ कर चुका है ठगी
पुलिस को पूछताछ में फर्जी सीबीआई अधिकारी बलराज ने बताया कि अभी तक वह 300 से ज्यादा युवकों को ज्वाइनिंग का फार्म दे चुका है। झांसी में करीब 50 लोगों को ठगने का टारगेट रहा। पुलिस अब पूछताछ कर रही है कि वह अभी तक कितने लोगों के साथ ठगी कर चुका है] कितने रुपए लिए हैं। झांसी में किन लोगों से संपर्क किया है, वह अकेला ही है या फिर गिरोह बनाकर ठगी की वारदात को अंजाम देता है।
Bhopal Crime: भोपाल का निगरानी शुदा बदमाश इरशाद बब्बा गिरफ्तार
फर्जी आईडी सहित अन्य दस्तावेज मिले
पुलिस को आरोपी बलराज के पास से क्राइम ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन की दो डायरी, एक बुकलैट, एक व्हीकल टेग, वाहिद के नाम का फर्जी आधार कार्ड, एक पेन ड्राइव व मोबाइल फोन मिला है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जिससे और भी जानकारी मिलने की संभावना है।