प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12.35 पर विशेष विमान से भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर पहुंच गए। यहां से वायुसेना के विशेष हेलीकाॅप्टर उन्हें लेकर दोपहर 1 बजे जंबूरी मैदान पर लैंड हुआ। वहीं पीएम के भोपाल आगमन पर सरकार द्वारा उनके रुकने और आराम करने के लिए पुख्ता इंतजाम किय गया है। साथ ही उनके खाने पीने के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मप्र पर्यटन विभाग को पीएम के भोजन को तैयार किया जा रहा है।
इसके लिए विशेष प्रोटोकॉल के तहत पीएम के लिए भोजन तैयार किया जा रह है। बताया जा रहा है कि पीएम का भोजन एसपीजी की निगरानी में तैयार किया जाएगा और पीएम को सर्व करने से पहले इसकी तीन अधिकारियों द्वारा जांच कराई जाएगी और जरूरत पड़ने पर लैब टेस्टिंग भी कराई जा सकती है।
पीएम को परोसा जाएगा पसंदीदा गुजराती भोजन
सूत्रों की मानें तो पीएम मोदी को दोपहर के भोजन के उनका पसंदीदा गुजराती खाना परोसा जाएगा। पीएम के भोजन में मुख्य रूप से गुजराती खिचड़ी, आलू की सब्जी, गिल्की करी, तवा रोटी, दाल तड़का, स्टीम राइस, वाइल्ड पीनट सलाद, ग्रीन सलाद, खाखरा, और फाफड़ा परोसा जाएगा।
हल्का गुनगुना पानी पिलाया जाएगा पीएम को
मीठे में काजू कतली, मूंग दाल का हलवा, गाजर का हलवा सर्व किया जा सकता है। पीएम को उनका पसंदीदा स्पेशल मठा भी सर्व किया जाएगा। भोजन के साथ उन्हें स्पेशल ड्राय सॉल्टेड लस्सी और नारियल पानी सर्व किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सर्दियों के मौसम को देखते हुए पीएम को पीने के लिए जिंजर वॉटर और गुगगुना पानी दिया जाएगा।
3 अफसर जांचेंगे खाने की गुणवत्ता
पीएम का भोजन विशेष रूप से एसपीजी की निगरानी में तैयार किया जा रहा है। साथ ही खाने की टेस्टिंग के लिए 3 अफसरों को नियुक्त किया गया है। भोजन बनने के बाद एक पुलिस अफसर, एक फूड अफसर और एक डॉक्टर भोजन की जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के बाद ही खाने को पीएम के पास भेजा जाएगा। यदि जरूरत पड़ी तो भोजन की लैब में जांच कराई जा सकती है।
पीएम के आराम करने के लिए जंबूरी मैदान पर ही रेस्ट रूम तैयार किया गया है। इस रेस्ट रूम में चुनिंदा लोगों को ही जाने की अनुमति होगी और यहां पीएम के बैठने और आराम करने की पूरी व्यवस्था की गई है।