रतलाम। चर्चित खाद लूट कांड में विधायक मनोज चावला व अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने वाला फरियादी मध्य प्रदेश विपणन संघ का गोदाम संचालक भगतराम यदु अपने आफिस में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या करने के मामले में शक की सुई घूमने लगी है। बता दें कि, इनकी शिकायत के बाद ही कांग्रेस विधायक को आरोपी बनाया गया था। भगतराम की पत्नी का कहना है कि वे शिकायत के बाद से ही परेशान चल रहे थे।
उल्लेखनीय है कि 10 नवम्बर 2022 को सर्वर की समस्या होने से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पाया था। कई किसान गोदाम पर कतार लगाकर खाद मिलने के इंतजार में खड़े थे। जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक मनोज चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादोन आदि गोदाम पहुंचे थे। विधायक व गोदाम कर्मचारियों के बीच खाद वितरण को लेकर बहस हुई थी। आरोप है कि विधायक ने किसानों से खाद ले जाने का कहा था। कई किसान खाद की बोरियां ले जाने लगे थे। पुलिस ने पहुंच कर स्थिति संभाली थी। इस मामले में फरियादी वेयरहाउस के मैनेजर भरत राम यदु की रिपोर्ट पर विधायक चावला सहित अन्य पर प्रकरण दर्ज हुआ था। फिलहाल विधायक चावला जेल में है।
रात में घर नहीं पहुंचा, पत्नी ने देखा
गोदाम संचालक भगतराम सोमवार को ड्यूटी गया था, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह पत्नी तलाश करते हुए उनके आफिस पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से अंदर झांका तो भगतराम फंदे पर लटका दिखा। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया। पुलिस अधिकारी घटनास्थल की जांच कर रहे हैं। प्राथमिक तौर पर उसके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच- एसपी
रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भगतराम यदु कल रात से घर नहीं पहुंचे हैं। आखिरी बार वे गोदान जाने का बोलकर निकले थे। हमने गोदाम में देखा, तो वो फांसी लगाए हुए अवस्था में दिखाई दिए। दरवाजा अंदर से बंद था पुलिस ने दरवाजा तोड़कर उन्हें नीचे उतारा। पूरे घटना की हम जांच कर रहे हैं। इनसे खाद लूट का मामला भी जुड़ा हुआ है, इस एंगल से भी मामले की जांच करेंगे। फिलहाल दबाव जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। हम परिवार के एंगल से भी जांच करेंगे।
Sidhi Crime: शादी से किया इंकार तो, प्रेमी ने ब्लेड से काट दिया प्रेमिका का गला
घूमने लगी शक की सुई
मैनेजर द्वारा आत्महत्या करने के मुद्दे पर लोगों का कहना है कि जरूर किसी के दबाव के चलते वेयर मैनेजर ने वेयरहाउस मैनेजर ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। इस मामले की निष्पक्ष जांच ही वास्तविकता से पर्दा हटा सकती है।