ग्वालियर। मध्‍यप्रदेश में मुरैना के नजदीक चलती ट्रेन में आग लग गई, जिसमें यात्रियों का समान जलकर खाक हो गया। हादसा, उधमपुर से दुर्ग जा रही दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस में शुक्रवार तीन बजे के करीब हुआ। जानकारी के अनुसार मुरैना के पास करीब चार एसी कोचों में आग लग गई। आग लगने के बाद ट्रेन को नजदीक के हेतमपुर स्टेशन के पास रोक दिया गया और जल्दी ही ट्रेन की बोगियों को अन्य कोचों से अलग कर दिया गया।

इसके साथ ही आग को बुझाने के लिए मुरैना व धौलपुर से फायरब्रिगेड की गाड़िया भी बुला ली गई है। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किस वजह से लगी।

यात्रियों को कोचों से सुरक्षित निकाला
खास बात यह है कि हादसे में सभी ट्रेन यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह भी बताया गया है कि आग लगने के बाद कुछ यात्री दहशत के कारण चलती ट्रेन की खिड़कियों से बाहर कूद गए, जिनके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। कोचों में लगी आग को बुझाने का प्रयास फायरब्रिगेड कर रही हैं।

ट्रेन में आग की सूचना पाकर मौके पर पुलिस, प्रशासन सहित रेलवे के अफसर पहुंच गए हैं। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। हालांकि शार्टसर्किट होने की आशंका जताई जा रही है। साथ ही अभी तक यात्रियों के हताहत होने की कोई जानकारी भी नहीं मिली है।

लोको पायलट ने ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन पर रोको
उधमपुर-दुर्ग 20848 ट्रेन शुक्रवार को जब धौलपुर स्टेशन से गुजरी और चंबल पार कर मुरैना की तरफ बढ़ रही थी। तभी ट्रेन के ए1 व ए2 कोच में धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद यात्रियों में चीखपुकार मच गई। लोको पायलट ने ट्रेन को हेतमपुर स्टेशन पर रोक दिया। हेतमपुर स्टेशन पर ट्रेन करीब 3 बजकर 3 मिनट पर पहुंची थी। ट्रेन के रुकते ही सभी यात्रियों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया।

चार एसी कोच जलकर खाक
ट्रेन में आग लगने की सूचना रेलवे कंट्रोल सिस्टम के पास पहले ही पहुंच गई थी। इसलिए मुरैना से फायर ब्रिगेड को मौके लिए रवाना कर दिया गया। मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड ने ट्रेन की आग को बुझा दिया। आग से ए1 व ए2 कोच पूरी तरह से जलकर राख हो गए। आग लगने की सूचना मिलते ही मुरैना व ग्वालियर से रेलवे के अफसर रवाना हो गए। अब आग लगने की जांच की जा रही है। हालांकि अभी कयास लगाए जा रहे हैं कि ट्रेन में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है।