भोपाल। राजधानी में मोबाइल कवर की आठ में लोगों से ठगी की वारदात करने वाले शातिर जालसाजों को टीटी नगर थाना पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपियों ने ठगी की वारदात को अंजाम देते वक्त एक युवक के हाथ से नगदी लूट लिए थे। वारदात को पता चलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सड़क मार्ग से स्कूटी लेकर शहर में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, एक स्कूटी और नगदी बरामद कर ली है।
महंगा मोबाइल सस्ते दामों में बेचने की बात कही-
थाना पुलिस के मुताबिक राहतगढ़ जिला सागर निवासी उमर फारूख कुरैशी पुत्र लाल मिंया (22) टेंट लगाने का काम करता है। वह भाजपा कार्यालय में ही रहता है। सोमवार दोपहर वह मेला देखने बीजेपी कार्यालय से निकला था। जब वह जवाहर चौक स्थित स्मार्ट सिटी रोड पर पहुंचा, तो उसे स्कूटी सवार दो अज्ञात युवकों ने रोक लिया। आरोपियों ने उसे महंगा मोबाइल सस्ते दामों में बेचने की बात कही। इस पर युवक ने मोबाइल खरीदने के लिए हांमी भर दी।
मोबाइल का सौदा 15 हजार रुपए में तय हुआ। इस पर आरोपियों ने एक काले रंग के कवर में कांच का टुकड़ा रखकर युवक को दे दिया। युवक ने जेब से पैसे निकाले और देने से पहले कवर में रखा मोबाइल चेक करने लगा। तभी आरोपियों ने उसके हाथ से 15 हजार रुपए छीन लिए और फरार हो गए। वारदात के अगले दिन युवक ने थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
Bhopal Crime: घुमाने के बहाने होटल में युवती से दुष्कर्म, प्रकरण दर्ज
गाजियाबाद से आकर दे रहे थे वारदातों को अंजाम-
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर धरदबोचा। शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि दोनों आरोपी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों की उम्र 32 साल है और स्कूटी लेकर निकले थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि उन्होंने मथुरा, ललितपुर, झांसी, दतिया, ग्वालियर, सागर में भी इसी तरह मोबाइल कवर की आठ में लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है।
आरोपियों ने पिछले तीन दिनों में भोपाल के हनुमानगंज, शाहजहांनाबाद, गौतम नगर में ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 मोबाइल, एक स्कूटी और 11 हजार 500 रुपए नगदी बरामद कर लिए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।