Global Investors Summit : मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समापन के बाद आज से ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की शुरुआत हो गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

समिट को मेरी अनेक शुभकामनाएं : प्रधानमंत्री

शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, इस समिट को मेरी अनेक अनेक शुभकामनाएं हैं। मध्यप्रदेश का सामर्थ्य, मध्यप्रदेश के संकल्प आपकी प्रगति में दो कदम आगे चलेंगे ये मैं आपको विश्वास से कहता हूं। Production linked Incentives स्कीम्स के तहत मध्यप्रदेश में भी इस स्कीम की वजह से सैकड़ों करोड़ रुपए का निवेश आया है। मेरा मप्र आ रहे इन्वेस्टर्स से आग्रह है कि पीएलआई स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।

यह समिट दो दिन 11 और 12 जनवरी तक चलेगी। बता दें कि, 65 देशों के इन्वेस्टर इंदौर इन्वेस्टर सम्मिट में शामिल हो रहे हैं और 500 से ज्यादा देश के बड़े उद्योगपति इन्वेस्टर मीट में शिरकत कर रहे हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सूरीनाम के राष्ट्रपति, गुयाना के राष्ट्रपति भी सहभागिता कर रहे हैं।

आप सभी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं… सीएम शिवराज

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज देश का उद्योग जगत यहां मंच पर विराजमान है। मैं मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की ओर से आप सभी का हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि, हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री परसों भी इसी मंच पर प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आशीर्वाद देने पधारे थे। आज भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वर्चुअली उद्घाटन प्रधानमंत्री कर रहे हैं।

सीएम करेंगे वन टू वन चर्चा

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में देश के बड़े उद्योगपति शामिल हो रहे हैं। वहीं, देशभर से 4000 से अधिक उद्योगपतियों ने इसमें रजिस्ट्रेशन करवाया है, जो प्रदेश में निवेश को लेकर अपना खाका रखेंगे। इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों के लिए वन-टू वन कार्यक्रम भी रखा गया है, जिसमें वे एक-दूसरे से औद्योगिक विकास और निवेश को लेकर चर्चा करेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विभागीय मंत्री के अलावा प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी भी उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा कर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे। सीएम शिवराज से वन टू वन चर्चा के लिए 300 से अधिक उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन किया है।

दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है भारत : PM मोदी

ये बड़े उद्योगपति शामिल

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सहमति देने वाले सबसे नाम के रूप में आदित्य बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी समूह के प्रणव अडानी, टाटा इंटरनेशनल के नोएल टाटा, बजाज फिंसर्व के सीएमडी संजीव बजाज, गोदरेज इंडस्ट्रीज के सीएमडी नादिर गोदरेज, आइटीसी के संजीव पुरी, किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड के संजय सी किर्लोस्कर भी शामिल हैं। समिट में आने के लिए सीएट टायर्स के अनंत गोयनका, डालमिया भारत समूह के पुनीत डालमिया, एचईजी के रवि झुनझुनवाला, जेके टायर्स के रघुपति सिंघानिया, वाल्वो ग्रुप इंडिया के कमल बाली, एस्सार लिमिटेड के प्रशांत रुईया, मेदांता समूह के डा. नरेश त्रेहान, डाबर इंडिया के मोहित मल्होत्रा, फोर्स मोटर्स के चेयरमैन अभय फिरोदिया, पिरामल इंटरप्राइजेस के चेयरमैन अजय पिरामल, जेके सीमेंट लिमिटेड के राघवपत सिंघानिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर के संजीव मेहता, भारती इंटरप्राइजेस के राकेश भारती मित्तल, लार्सन एंड टूब्रो समूह के सीईओ एसएन सुब्रमण्यम की भी सहमति शासन को मिल चुकी है।