भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सरकार सतर्क हो गई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने जिला स्तर पर अधिकारियों को निर्देश दिए है। स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से सतर्क रहने को कहा गया है। इसके साथ ही मंत्री ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की बात भी कही है।
मार्च के महीने में एक्टिव मरीज़ों की संख्या बढ़ी है-
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। भोपाल में 24 घंटे में कोरोना के चार नए केस दर्ज किए गए। मार्च के महीने में एक्टिव मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। पूरे प्रदेश में कुल पांच नए केस मिले है, इंदौर में एक केस मिला, जिसके बाद इंदौर में 22 एक्टिव तो वहीं भोपाल में कोरोना के 21 एक्टिव मरीज है।
वहीं लगातार मामले सामने आने से विभाग भी अलर्ट मोड पर है। सभी ज़िलों में जांच बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है। साथ ही विभाग ने मरीज़ों पर नज़र बनाए रखने के आदेश भी जारी किया है। किसी भी परिस्थिति से निपटने की पूरी तैयारियां है।
कोरोना से बचाव के लिए लोग प्रोटोकॉल का पालन करें-
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी का कहना है कि बीते कुछ दिनों में कोरोना के केस बड़े हैं। सभी को फिर से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग समेत कोरोना की गाइड लाइन पालन करने का कहा गया है। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मॉक ड्रिल लगातार की जा रही है। अस्पतालों से लेकर तमाम व्यवस्था है लेकिन फिर भी कोरोना से बचाव के लिए लोग प्रोटोकॉल का पालन करें।