सारांश टाईम्स, भोपाल
युवाओं के हित में मध्यप्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में जमा 483 करोड़ रुपए युवाओं के हित में खर्च किए जाएंगे। इसके लिए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार ने कर्मचारी चयन मंडल अधिनियम में संशोधन संबंधी विधेयक पारित कराया था। पारित हुए इस विधेयक को राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मंजूरी दे दी है।

एक्ट के रूप में प्रभावशील हुआ विधेयक

राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद यह विधेयक अब एक्ट के रूप में प्रभावशील हो गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी संबंधित विभागों को आदेश जारी कर दिया है। साथ ही युवाओं के हित में इस राशि के उपयोग की कार्ययोजना तैयार करने के आदेश दिए गए हैं। इस राशि से युवा छात्रों को विभिन्न प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने में सहायता की जाएगी।

नेशनल और स्टेट हाईवे पर तैनात होगी Highway पुलिस

परीक्षाओं के आयोजन से प्राप्त हुई है राशि

प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थाओं की अवसंरचना विकास के लिए राशि का उपयोग किया जाएगा। बता दें कि साल 2020 से अब तक विभिन्न परीक्षाओं के आयोजन से 113.84 करोड़ रुपए का शुल्क प्राप्त हुआ है। इस राशि को खर्च करने का कानून अधिकार नहीं था, लेकिन संशोधन अधिनियम के जरिए राज्स सरकार ने दरवाजे खोल दिए हैं।