भोपाल। इस बार हज जाने वाले देशभर के यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने 2023 की गाइड लाइन को हरी झंडी दे दी है। पीएमओ से हरी झंडी मिलने के बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 9 फरवरी को मुंबई में बैठक बुलाई है। बैठक में चेयरमैन एपी अब्दुल्ला कुट्टी के अलावा सभी प्रदेश की कमेटियों के चेयरमैन भाग लेंगे।
मप्र की तरफ से राज्य हज कमेटी के प्रतिनिधि के तौर पर यहां के चेयरमैन रफत वारसी बैठक में भाग ले सकते हैं। समझा जा रहा है कि इस बैठक के एक-दो दिन बाद हज कमेटी ऑफ इंडिया हज 2023 की गाइडलाइन और आनलाइन हज आवेदन फार्म जारी कर देगी। आवेदन फार्म भरने के लिए महीने का समय दिया जाएगा।
कमेटी नहीं, एनआईसी की वेबसाइट पर होगी जानकारी
जानकारी के मुताबिक इस साल हज पर जाने वाले यात्रियों का विवरण (डेटा) हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर नहीं दर्ज होगा। कमेटी इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (एनआईसी) को सेवाएं लेगी। इस सम्बन्ध में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार को एनआईसी के महानिदेशक राजेश गेरा के साथ बात कर रही है। 9 फरवरी को मुंबई में होने वाली बैठक में सऊदी हुकूमत के साथ समझौते की स्थायी समिति की रिपोर्ट पर भी चर्चा होगी।
लाखों का बिल बकाया होने पर बिजली कंपनी ने निकाला ट्रांसफार्मर, सैकड़ों घरों में अंधेरा
उल्लेखनीय है कि इस साल सऊदी सरकार ने भारत को 1 लाख 75 हजार सीटों का कोटा दिया है। इसको लेकर भारत और सऊदी हुकूमत के बीच सम्झौता भी हो चुका है। बैठक में हाजियों के सऊदी अरब जाने और वापसी के लिए चार्टर फ्लाइट के चयन और हज 2023 की वर्तमान स्थिति अब तक की तैयारी पर भी चर्चा होगी।