भोपाल। मुख्यमंत्रित्व कार्यकाल की लंबी अवधि के बीच संभवतः यह पहली बार हुआ है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार तीन दिन इंदौर में रुके हुए हैं। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सफल आयोजन में वे कुछ सुखद यादें भी जोड़ते जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जहां उन्होंने निरोगी काया के लिए किए जाने वाले प्रयासों का संदेश देते हुए मेहमानों के साथ योग किया। इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने “एक पौधा कल की हरियाली के नाम” भी जोड़ दिया।

भारतीय मेहमानों के साथ योग किया

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को प्रवासी भारतीय मेहमानों के साथ योग किया। कलेक्टर इंदौर इलैया राजा टी द्वारा बनाई गई इस कार्यक्रम को शिवराज की दैनिक आदतों का एक हिस्सा भी करार दिया जा सकता है। सीएम शिवराज ने इस क्रिया के जरिए न सिर्फ अनुशासित और तयशुदा जीवनशैली का संदेश लोगों तक पहुंचाया, बल्कि स्वस्थ्य शरीर के लिए कुछ बेहतर कोशिशों का सबक भी प्रवासी भारतीयों के बीच संचारित किया।

एक पौधा मेहमानों के नाम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह इंदौर के ग्लोबल पार्क में पौधारोपण भी किया। दुनियाभर से आए भारतीय मेहमानों के साथ किए गए इस पौधारोपण से भी शिवराज ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अपनी फिक्र और प्रयासों को चिन्हित किया। राजधानी भोपाल में हर दिन वे एक पौधा रोप कर इस चिंता को लोगों तक पहुंचा रहे हैं। “आज का एक पौधा, कल की हरियाली” की मंशा के साथ किया जाने वाला उनका प्रयास अब इंदौर की धरती पर प्रवासी भारतीयों की यादों के साथ लहराएगा।

युवाओं पर भरोसा : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भी दिखा शिवराज का युवा प्रेम

मेहमाननवाजी का नया रिकॉर्ड

तीन दिन के प्रवासी भारतीय सम्मेलन के दौरान जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कई राष्ट्रों के अगुवाओं की अगवानी और मेजबानी की, वहीं हजारों प्रवासी भारतीयों को भी बेहतर माहौल देने की महारत हासिल की है। आयोजन के इन तीन दिनों में वे राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री और कई केंद्रीय मंत्रियों की आवभगत कर चुके हैं। एकला चलो रे की तर्ज पर इस पूरे आयोजन का ताज शिवराज के ही सिर पर रखा जाएगा। कारण यह है पूरी सरकार और मंत्रिमंडल साथ होने के बावजूद शिवराज ने पूरी व्यवस्था, निगरानी, मौजूदगी अपने हाथों में ही रखी है।